RPSC 2nd Grade Teacher General Knowledge Questions
Rajasthan Public Service Commission has announced the exam date and shift of the RPSC 2nd Grade Teacher exam that will be conducted offline throughout Rajasthan. If you have applied for this application form and are waiting to attend the exam, this is a good opportunity to score the maximum number in less time.
As per the official syllabus and exam pattern, there would be 2 papers, one based on the General Knowledge and 2nd paper is based on the Domain or subject specific. And the exam pattern of this exam paper one is 100 questions and 100 marks, and the exam duration is 2 hrs for paper 1, and in paper 2, there would be 150 questions and 300 marks, and the exam duration is 2 hrs.
RPSC 2nd Grade Teacher General Knowledge
In view of the aspirants’ requirements, we have collected the most expected general knowledge questions nd answers based on the two parts: one is Rajasthan special another is India special. General Knowledge questions. All questions are created from these topics, one is 40 questions from the Rajasthan Geography, History, Culture and Politics.
The 10 most important current affairs questions will be added from the latest trends and news. 30 Questions based on the National and international level static General Knowledge questions. And last but not least, 20 questions will be printed on the exam papers based on the Educational Psychology.
Subject Name | Number Of Questions | Total Marks | Duration |
Geographical, Historical, Cultural, and General Knowledge of Rajasthan | 40 | 80 | 2 Hour |
Current Affairs of Rajasthan | 10 | 20 | |
General Knowledge of the World and India | 30 | 60 | |
Educational Psychology | 20 | 40 | |
Total | 100 | 200 |
RPSC 2nd Grade Teacher GK Questions and Answers
We hope you have understood the syllabus and exam pattern of the RPSC 2nd Grade Teacher exam 2025, which is being conducted from September 7th to 12th, 2025, offline. If you have seriously decided to crack this exam on your first attempt, you must practice the RPSC 2nd Grade Senior Teacher exam in Rajasthan. Jankari Hub has added only those questions that are vital and prominent for this exam. Cracking this exam is in your hands if you have made a preparation plan and follow it confidently.
प्रश्न- मंगला तेल कुआं राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
A) जोधपुर
B) जैसलमेर
C) बाड़मेर
D) बीकानेर
उत्तर- C) बाड़मेर
प्रश्न- तेल का सर्वाधिक भंडार राजस्थान में किस जिले में है?
A) जैसलमेर
B) बाड़मेर
C) अजमेर
D) जोधपुर
उत्तर- B) बाड़मेर
प्रश्न- केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट 2011 के अनुसार राजस्थान में सुरक्षित जल भंडार वाले विकास खण्डों की संख्या है?
A) 25
B) 30
C) 35
D) 40
उत्तर: C) 35
प्रश्न- “लसाडिया का पठार” राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) उदयपुर
B) भरतपुर
C) जैसलमेर
D) अलवर
उत्तर: A) उदयपुर
प्रश्न- राजस्थान में उष्ण मरुस्थली जलवायु के लिए कोपेन ने किस कूट का प्रयोग किया?
A) Aw
B) Bshw
C) Bwhw
D) Cwg
उत्तर: C) Bwhw
प्रश्न- विन्धयन कगार भूमि जिन नदियों के मध्य स्थित है, वह हैं?
A) बाणगंगा व बनास
B) कालीसिंध व चंबल
C) बेड़च व बनास
D) चंबल व बनास
उत्तर: D) चंबल व बनास
प्रश्न- सांभर झील में नहीं गिरने वाली नदी है?
A) मेंढा
B) कांतली
C) खण्डेल
D) रूपनगढ़
उत्तर: D) रूपनगढ़
प्रश्न- रामसर कन्वेंशन के अनुसार कौन सा अभयारण्य “वैटलैंड” के रूप में चयनित किया गया?
A) जयसमंद
B) केवलादेव (घाना)
C) शेरगढ़
D) सरिस्का
उत्तर: B) केवलादेव (घाना)
प्रश्न- राजस्थान के निम्न बेसिनों में से कहाँ अधिकतम बीहड़ भूमि पायी जाती है?
A) चम्बल
B) मध्य माही
C) ऊपरी बनास
D) लूनी
उत्तर: A) चम्बल
प्रश्न- राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई है?
A) 1050 किमी
B) 1020 किमी
C) 1010 किमी
D) 1070 किमी
उत्तर: D) 1070 किमी
प्रश्न- जुता हुआ खेत के प्रमाण किस पुरास्थल में मिले हैं?
A) आहड़
B) कालीबंगा
C) गणेश्वर
D) बैराठ
उत्तर: B) कालीबंगा
प्रश्न- कौन सी वस्तु आहड़ सभ्यता के स्थलों से संबंधित नहीं है?
A) चावल
B) कृष्ण-लोहित मृदुभाण्ड
C) ताँबे की वस्तुएँ
D) चित्रित धूसर मृद्भाण्ड
उत्तर: D) चित्रित धूसर मृद्भाण्ड
प्रश्न- ‘ललित-विग्रहराज’ का रचयिता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था?
A) विग्रहराज IV (बीसलदेव)
B) पृथ्वीराज I
C) सोमेश्वर
D) अर्णोराज
उत्तर: A) विग्रहराज IV (बीसलदेव)
प्रश्न- 1300 ई. में रणथम्भौर पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौन सा सेनानायक मारा गया था?
A) उलुघ खाँ
B) नुसरत खाँ
C) जफर खाँ
D) आईनुल मुल्क मुल्तानी
उत्तर: B) नुसरत खाँ
प्रश्न- महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा:
A) 1597 तक
B) 1605 तक
C) 1609 तक
D) 1615 तक
उत्तर: A) 1597 तक
प्रश्न- डूंगरपुर राज्य प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई थी?
A) 1943 ई.
B) 1944 ई.
C) 1945 ई.
D) 1946 ई.
उत्तर: B) 1944 ई.
प्रश्न- महन्त प्यारेलाल हत्याकाण्ड से सम्बद्ध कौन नहीं था?
A) रामकरण
B) मोहनलाल जालोरी
C) ठाकुर केसरीसिंह बारहठ
D) सोमदत्त लहरी
उत्तर: C) ठाकुर केसरीसिंह बारहठ
प्रश्न- वीरबाला कालीबाई किस घटना में शहीद हुई थी?
A) पुनवाड़ा काण्ड
B) काब्जा काण्ड
C) रास्तापाल काण्ड
D) डाबरा काण्ड
उत्तर: C) रास्तापाल काण्ड
प्रश्न- राजस्थान राज्य वित्त आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उल्लिखित है?
A) अनुच्छेद 243-झ
B) अनुच्छेद 243-ड
C) अनुच्छेद 243-ख
D) अनुच्छेद 243-ज
उत्तर: A) अनुच्छेद 243-झ
प्रश्न- राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है?
A) मुख्यमंत्री द्वारा
B) मुख्य सचिव द्वारा
C) राज्यपाल द्वारा
D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
उत्तर: C) राज्यपाल द्वारा
प्रश्न- ‘मादलिया’ कहाँ पहना जाता है?
A) भुजाओं पर
B) ललाट पर
C) गले पर
D) कलाई पर
उत्तर: D) कलाई पर
प्रश्न- पाबूजी को अवतार माना जाता है?
A) शत्रुघ्न का
B) लक्ष्मण का
C) भरत का
D) राम का
उत्तर: B) लक्ष्मण का
प्रश्न- राजस्थान में पहली राज्य बस सेवा की शुरुआत किस जिले से हुई थी?
A) जयपुर
B) टोंक
C) अजमेर
D) बीकानेर
उत्तर- B) टोंक
प्रश्न- राजस्थान में सर्वप्रथम राज्य बस सेवा की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1948
B) 1950
C) 1952
D) 1960
उत्तर- C) 1952
प्रश्न- राजस्थान में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
A) 32
B) 35
C) 37
D) 40
उत्तर- C) 37
प्रश्न- राजस्थान में प्रजामंडल आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
A) 1924
B) 1930
C) 1934
D) 1942
उत्तर- C) 1934
प्रश्न- चौरासी खंबों की छतरी राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) बूंदी
B) कोटा
C) जयपुर
D) अजमेर
उत्तर- A) बूंदी
प्रश्न- चौरासी खंबों की छतरी का निर्माण कब हुआ था?
A) 1670
B) 1683
C) 1690
D) 1700
उत्तर- B) 1683
प्रश्न- चौरासी खंबों की छतरी का निर्माण किसने करवाया था?
A) महाराणा प्रताप
B) राव राजा अनिरुद्ध
C) सांगा
D) मान सिंह
उत्तर- B) राव राजा अनिरुद्ध
प्रश्न- विशेष जापानी निवेश क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) जयपुर
B) अलवर
C) उदयपुर
D) अजमेर
उत्तर- B) अलवर
प्रश्न- विश्व प्रसिद्ध पुष्कर झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) अजमेर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) सीकर
उत्तर- A) अजमेर
प्रश्न- अनाज का कटोरा राजस्थान के किस जिले को कहा जाता है?
A) भरतपुर
B) श्रीगंगानगर
C) कोटा
D) बाड़मेर
उत्तर- B) श्रीगंगानगर
प्रश्न- डेजर्ट नेशनल पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) अजमेर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) बीकानेर
उत्तर- C) जैसलमेर ❌ (आपके प्रश्न में “अजमेर” लिखा था लेकिन सही उत्तर जैसलमेर है।)
प्रश्न- जग मंदिर का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था?
A) 1540
B) 1551
C) 1560
D) 1605
उत्तर- B) 1551
प्रश्न- जग मंदिर का निर्माण कब पूरा हुआ था?
A) 1640
B) 1652
C) 1660
D) 1670
उत्तर- B) 1652
प्रश्न- राजस्थान देश के कितने प्रतिशत जौ का उत्पादन करता है?
A) 50%
B) 55%
C) 60%
D) 65%
उत्तर- C) 60%
प्रश्न- प्रोजेक्ट टाइगर का हिस्सा रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान कब बना?
A) 1970
B) 1972
C) 1973
D) 1975
उत्तर- C) 1973
प्रश्न- अफगानों के खिलाफ हेम चंद्र विक्रमादित्य ने कितने युद्ध जीते?
A) 18
B) 20
C) 22
D) 25
उत्तर- C) 22
प्रश्न- राजस्थान केसरी (साप्ताहिक पत्रिका) का प्रकाशन कब से आरम्भ हुआ था?
A) 1915
B) 1920
C) 1925
D) 1930
उत्तर- B) 1920
प्रश्न- राजस्थान लोक सेवा आयोग किस जिले में स्थित है?
A) जयपुर
B) अजमेर
C) कोटा
D) बीकानेर
उत्तर- B) अजमेर
प्रश्न- किस पक्षी को राजस्थान का ‘राज्य पक्षी’ घोषित किया गया?
A) मोर
B) गोडावन
C) हंस
D) सारस
उत्तर- B) गोडावन
प्रश्न- ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद शोध सेवा संस्थान’ राजस्थान के किस जिले में है?
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) उदयपुर
D) अजमेर
उत्तर- B) जयपुर
प्रश्न- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान राजस्थान के किस जिले में है?
A) जयपुर
B) अजमेर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
उत्तर- C) जोधपुर
प्रश्न- राजस्थान के जोधपुर जिले का प्राचीन नाम क्या था?
A) मरुभूमि
B) मांडवगढ़
C) जयराजपुर
D) धोलपुर
उत्तर- A) मरुभूमि
प्रश्न- किस शासक ने चितौड़गढ़ की स्थापना की थी?
A) राव मालदेव
B) मान सिंह
C) महाराणा संग्राम सिंह
D) राणा कुंभा
उत्तर- B) मान सिंह
प्रश्न- मोती महल राजस्थान के किस जिले में है?
A) उदयपुर
B) जोधपुर
C) कोटा
D) अलवर
उत्तर- B) जोधपुर
प्रश्न- हर्षनाथ का मंदिर राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
A) अलवर
B) सीकर
C) जयपुर
D) अजमेर
उत्तर- B) सीकर
प्रश्न- ‘साक्षरता एवं सतत शिक्षा निदेशालय’ का मुख्यालय राजस्थान के किस जिले में है?
A) बीकानेर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) उदयपुर
उत्तर- B) जयपुर
प्रश्न- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) अजमेर
B) बीकानेर
C) जयपुर
D) जोधपुर
उत्तर- B) बीकानेर
प्रश्न- राजस्थान में प्रसिद्ध पोलो मैदान किस जिले में स्थित है?
A) जोधपुर
B) जयपुर
C) बीकानेर
D) अजमेर
उत्तर- B) जयपुर
प्रश्न- गोतमेश्वर का मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है?
A) प्रतापगढ़
B) कोटा
C) बूंदी
D) अलवर
उत्तर- A) प्रतापगढ़
प्रश्न- हवामहल का निर्माण किसने करवाया था?
A) सवाई प्रताप सिंह
B) सवाई जयसिंह
C) मान सिंह
D) राणा कुंभा
उत्तर- A) सवाई प्रताप सिंह
प्रश्न- प्रसिद्ध भटनेर का किला राजस्थान के किस जिले में है?
A) श्रीगंगानगर
B) बीकानेर
C) हनुमानगढ़
D) चूरू
उत्तर- C) हनुमानगढ़
प्रश्न- जैविक खेती की नीति को लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
उत्तर- C) राजस्थान
प्रश्न- राजस्थान के प्रथम दलित मुख्यमंत्री कौन थे?
A) भैरों सिंह शेखावत
B) हरिदेव जोशी
C) जगन्नाथ पहाड़िया
D) अशोक गहलोत
उत्तर- C) जगन्नाथ पहाड़िया
प्रश्न- राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कौन है?
A) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
B) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर
C) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, उदयपुर
D) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, अजमेर
उत्तर- A) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जोधपुर)
प्रश्न- रविन्द्रनाथ टैगोर चिकित्सा महाविद्यालय राजस्थान के किस जिले में है?
A) जयपुर
B) बीकानेर
C) उदयपुर
D) कोटा
उत्तर- C) उदयपुर
प्रश्न- राजस्थान का राजकीय नृत्य क्या है?
A) कालबेलिया
B) घूमर
C) तेजाजी नृत्य
D) तेरहताली
उत्तर- B) घूमर नृत्य
प्रश्न- राजस्थान का प्रथम सम्पूर्ण साक्षर जिला कौन है?
A) जयपुर
B) अजमेर
C) जोधपुर
D) कोटा
उत्तर- B) अजमेर
प्रश्न- राजस्थान की प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थी?
A) सुमित्रा सिंह
B) कमला बेनीवाल
C) विद्या देवी
D) गिरिजा व्यास
उत्तर- A) सुमित्रा सिंह