Current Affairs Question For Delhi Police Exam in Hindi PDF Download

Are you preparing for the Delhi Police exam 2023 these questions will help you to score the number in this exam. The Notification of Delhi Police Constable Exam 2023 has been released on its official website and application has been started online. If you want to score a good number in the Delhi Police Constable exam you must prepare these current affairs questions. As per the Delhi Police Constable syllabus, Current affairs and general knowledge-related questions will be 50 marks.

Be questions are based on Current Affairs topics and the last few month’s questions always come in this exam. Generally, all current affairs questions are related to the last 6 months. Below are the few most important current affairs questions and related topics.

Current Affairs Question For Delhi Police Exam

प्रश्न- इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड की देख – रेख कौन सा मंत्रालय करेगा?

उत्तर- भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय

प्रश्न- भारत को मोल्दोवा ने किन कृषि उत्पादकों के निर्यात में रूचि व्यक्त की?

उत्तर- वनस्पति तेल

प्रश्न- फॉक्सकॉन का सबसे बड़ा प्लांट भारत में कहाँ पर है?

उत्तर- चेन्नई , तमिलनाडु

प्रश्न- कौन सा देश 5 वें विश्व कॉफी सम्मेलन की मनेजबानी करेगा?

उत्तर- भारत

Delhi Police GK PDF

प्रश्न- भारत के किस राज्य में बाघों की सबसे अधिक आबादी है?

उत्तर- मध्य प्रदेश में

प्रश्न- किस समूह के देशो द्वारा न्यू डेवलपमेंट बैंक ( NDB ) की स्थापना की गई थी?

उत्तर- ब्रिक्स समूह

प्रश्न- रूस की मरमंस्क बंदरगाह में कार्गो संचालन में किस देश का योगदान महत्पूर्ण रहा है?

उत्तर- भारत

प्रश्न- जन धन खातों में जमा राशि की संचयी राशि क्या है?

उत्तर- 2.03 लाख करोड़

प्रश्न- भारत के किस राज्य में एक्सिस बैंक द्वारा शुरू में किसान क्रेडिट कार्ड पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा?

उत्तर- मध्य प्रदेश

प्रश्न- भारत में 9 वर्ष से कम अवधि के भीतर कितने जन धन कहते खोले गए है?

उत्तर- 50 करोड़

प्रश्न- केनरा बैंक द्वारा शुरू की गई मोबाइल एप्लिकेशन कौन सा है?

उत्तर- केनरा डिजिटल रुपया ऐप

प्रश्न- किस शहर में राष्ट्रीय हरित अधिकरण का मुख्यालय स्थित है?

उत्तर- नई दिल्ली

प्रश्न- किस वर्ष मूल रूप से आसियान – भारत माल व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे?

उत्तर- 2009 में

प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन है?

उत्तर- शक्तिकांत दास

प्रश्न- भारत के किस शहर को स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में मान्यता दी गई है?

उत्तर- मध्य प्रदेश को

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *