सुपर टेट की सबसे अच्छी किताब कौन सी है, Super TET Best Books

सुपर टेट की सबसे अच्छी किताब कौन सी है जिसे पढ़कर हम पास हो जाएँ? यह प्रश्न उन सभी परीक्षार्थी के दिमाग में चलता है की ऐसी कौन सी किताब पढूं कि मै पहली बार में ही परीक्षा पास कर सकूं। आप सभी की इस समस्या को दूर करने के लिए जानकारीहब हमेशा तत्पर है। इस कम्पटीशन के दौर में कोई भी ब्यक्ति सरकारी नौकरी आसानी से नहीं पा सकता। यदि आप उत्तर प्रदेश में यू पी टेट की परीक्षा पास कर चुके है तो ये आर्टिकल आपको बहुत सहायता प्रदान करेगा। और तो और आपको हम सब सुपर टेट का सिलेबस और कौन सी किताब पढ़नी है सभी प्रश्नो का उत्तर देंगे।

सुपर टेट की सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

अब आप उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता (UPTET) उत्तीर्ण कर चुके है। तो आप सभी को अब सुपर टेट पास करके सरकारी टीचर की नौकरी लेनी है। कोई भी किताब खरीदने से पहले हमेशा ये तय कीजिये की जो मै किताब खरीद रहा हूँ ये सभी सिलेबस पूरा करेगी की नहीं। जानकारीहब एक शिक्षाप्रद वेबसाइट है जो की मुफ्त में जानकारी आप सभी को प्रदान करती है। नीचे दिए गए किताब को खरीद कर आप उत्तर प्रदेश सुपर टेट की परीक्षा आसानी से पास कर सकते है। ये किताबें बहुत ही उपयोगी और नए संस्करण की है। हमारा उद्देश्य यही है आप सभी को अच्छी किताबें बताई जाये ताकि आप परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण कर सकें। ये किताब एक्सपर्ट के द्वारा आप सभी को सजेस्ट कि जा रही है।

सुपर टेट का सिलेबस क्या है?

किताब लेने से पहले हम सब थोड़ी सी जानकारी पाठ्यक्रम के बारे में ले लेते है। यदि हम सभी को सिलेबस पता होगा तो हम आसानी से ये परीक्षा पास कर सकते है। उत्तर प्रदेश सुपर टेट के पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी नीची दी गई है ध्यान से पढ़िए और उसका अनुसरण कीजिये।

1 भाषा व्याकरण और समझ (अंग्रेजी / हिंदी / उर्दू)

2 गणित गणितीय क्रिया, विभेदीकरण, दशमलव, सरल / चक्रवृद्धि ब्याज, सामान्य ज्यामिति, लाभ – हानि, फैक्टरिंग, सामान्य बीजगणित, संख्यात्मक क्षमता, आयतन, अनुपात, प्रतिशत, आँकड़े।

3 विज्ञान की स्थिति, गति बल, ऊर्जा, दूरी प्रकाश, ध्वनि, दैनिक जीवन में विज्ञान, मानव शरीर, जीव, स्वास्थ्य, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं,

4 पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन पृथ्वी की संरचना, यातायात और सड़क सुरक्षा, सौर प्रणाली, सामान्य भूगोल, भारतीय संविधान, वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था, और चुनौतियां।

5 बाल मनोविज्ञान कारक जो बाल विकास को प्रभावित करते हैं, बाल सीखने की पहचान, भिन्नता, सीखने को आसान बनाना, सीखने के कौशल की व्यावहारिक उपयोगिता

6 शिक्षण पद्धति शिक्षण और कौशल के तरीके, सीखने के सिद्धांत, विकास, और माप,

7 तार्किक ज्ञान प्रतीक और अंकन, महत्वपूर्ण तर्क, घन संख्या श्रृंखला, पहेलियाँ, श्रृंखला, डेटा व्याख्या, दिशा बोध परीक्षण, द्विआधारी तर्क, वर्गीकरण, ब्लॉक और कैलेंडर, कोडिंग / डिकोडिंग

8 सामान्य ज्ञान वर्तमान मामलों और घटनाओं, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, कला और संस्कृति

9 सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी कंप्यूटर, इंटरनेट, शिक्षण में उपयोगी अनुप्रयोग, कला शिक्षण और स्कूल प्रबंधन।

10 प्रबंधन और योग्यता संवैधानिक और मूल मूल, शिक्षा, प्रेरणा, दंड, पेशेवर आचरण और नीति की भूमिका,

सुपर टेट की सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

अब आप सभी को परीक्षा का पाठ्यक्रम पता चल गया है। अब बारी आती है की कौन सी किताब सबसे अच्छी होगी उत्तर प्रदेश सुपर टेट की परीक्षा के लिए। मैंने आप सभी की सहायता के लिए वही किताब बताया है जिसे पढ़कर कई छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है। नीचे सभी किताबें उत्तर प्रदेश सुपर टेट के लिए अति महत्त्वपूर्ण है। इन किताबों को जरूर पढ़िए यदि आप सफल होना चाहते है तो।

Best Books for Super TET

1) UP Super Tet Sahayak Adhyapak

यह किताब सुपर टेट की सबसे अच्छी किताब है क्यूंकि इस किताब में सभी विषय समाहित है। और तो और आप सभी को इसमें पिछले वर्ष के सभी प्रश्न भी दिए जा रहे है। इस किताब में आप सभी को सभी 14 विषय विस्तार में दिए गए है। यदि आप सुपर टेट की तैयारी कर रहे है तो इस किताब को जरूर पढ़िए। यह एक प्रैक्टिस सेट्स है सभी प्रश्न पहले विस्तार से दिए है उसके बाद सभी के ऑब्जेक्टिव फॉर्म में दिए गए है। सबसे बड़ी बात तो ये है ये बिलकुल नया प्रकाशन है और अभी हाल ही में प्रकाशित किताब है। आप सभी को इसमें लेटेस्ट सभी प्रश्न अकॉर्डिंग तो सिलेबस मिलेंगे। मॉक टेस्ट की सहायता से आप अपनी स्पीड बड़ा सकते है।

सबसे खुसी की बात तो ये है की आप सभी को इसमें 2018, 2019 और 2021 के सभी पेपर के हल मिलेंगे। आप लोग सबसे पहले प्रश्नो को स्वयं हल कीजिये उसके बाद किताब की सहायता लीजिये, जिन लोगों ने सुपरटेट को पास किया है उन्होंने बताया है की ये किताब बहुत ही प्रभवशाली है। इसलिए हम आप सभी को ये किताब पढ़ने की सलाह देते है। नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके किताब आप खरीद सकते है।

आप सभी को इस किताब में इस विषयों के प्रश्न मिलेंगे। मैं आप को इसके विषय के बारे में बता देता हूं – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञानं, गणित, पर्यावरण, सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञानं, सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल, प्रबंधन एवं अभिवृत्ति कुल चौदह विषय है। यदि आप इस किताब को खरीदेंगे तो आप को विस्तार और वहुविकल्पीय प्रश्न दोनों मिलेंगे यदि आप प्रैक्टिस सेट्स लेना चाहते हो तो नीचे दी गई किताब खरीदिये

Best-books-for-UP-Super-tet-exam-2022

Best super TET books in Hindi

जैसा की हम सब जानते है सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अरिहंत प्रकाशन सबसे अच्छा है। इसी बीच अरिहंत प्रकाशन ने उत्तर प्रदेश सुपर टेट की परीक्षा के लिए ये किताब बहुत अच्छी तरीके से तैयार किया है। इस किताब में लेखक ने उन सभी विषयों को समाहित किया है जो सुपर टेट के पाठ्यक्रम में है। यह बिलकुल नवीनतम पाठ्यक्रम है। इस किताब में आप सभी को पिछले 2018, 2019 और 2021 के सभी हल प्रश्न दिए गए है। और तो और इसमें आप सभी को 3000 से भी अधिक प्रश्न दिए गए है इसलिए हम इसे कहते है की ये बहुत ही अच्छी किताब है सुपर टेट के लिए। लेखक ने सभी विषयों को समाहित किया है।

और तो और आप अभी को इसमें 20 सुपर टेट के प्रैक्टिस सेट्स भी मिलेंगे जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत सहायक होंगे। यदि आप इन सभी को हल कर लेते है तो परीक्षा पास करने की सम्भावना बढ़ जाती है। किताब को खरीदने के लिए फोटो के निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके आप सभी इस किताब को खरीद सकते है।

Best Practice books for super tet exam 2021

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के लिए

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के लिए किताब बाजार में बहुत सी किताबें आपको मिल जाएँगी लेकिन सबसे अच्छी किताब है मनोरमा की। जो प्रतिवर्ष निकलती है। इस किताब में सभी घटना चक्र समाहित होते है। जहां इस किताब में सामान्य ज्ञान होता है वही इस किताब में पिछले छह महीने के करेंट अफेयर्स भी होते है। इसी तरह से परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जाते है। अभी तक के आकड़ों के अनुसार इस मनोरमा बहुत ही अच्छी किताब साबित हुयी है सभी प्रतियोगी परीक्षा में।

सुपरटेट के लिए सबसे अच्छी किताब यही है जो सभी घटना चक्र को समाहित करती है। यदि आप इस किताब को अच्छी तरह से तैयार करते है तो आप सभी को बहुत ही सहायता मिलेगी इस परीक्षा में। तो देर मत कीजिये और इस किताब को खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके खरीद सकते है। सुपर टेट के लिए सबसे अच्छी किताब है ये। So we suggest you buy this book if you want to study General Knowledge and Current affairs separately. This below book would be best Super TET book for preparation 2024.

Super tet general knowledge book

Best Supert TET Books

As per the online and offline market, there are many publications of super tet, especially books. We have brought another selling and recommended book of Super TET is Arihant Publication. In this, you are given all important facts related to the latest syllabus and exam pattern. If you use this book in your preparation you can score ample numbers in the Super TET exam. As per the news agencies, the Super TET exam is very near after the UPTET exam. This Best super tet book contains 5000+ Objective questions based on Super TET Latest Syllabus.

Best Books for super tet

Which books are best for Super TET Exam 2024

As you all know that UPTET 2024 result has been announced and many candidates have qualified. Now the time is to prepare for the UP Super TET exam 2024. To crack the Super TET Exam on the first attempt you need to have a good strategy and most selling study materials. To make this exam we have brought the best Books for the super TET 2024 exam. Above we have listed those books which have been recommended. All the above-listed books have been suggested by the toppers of Super tet the Previous year.

There are many subjects in the Super TET exam and now this has been very tough day by day. Make a timetable and follow them regularly. As per the notification, the Super TET exam would be conducted in English and Hindi language. Buy the above best books for the Super TET exam 2024 preparation.

Who is eligible for Super Tet?

सुपर टेट कि परीक्षा कौन दे सकता है ये प्रश्न सभी के दिमाग में होता है। तो ये जान लीजिये सुपर टेट कि परीक्षा में केवल वही लोग बैठ सकते है जिन्होंने स्नातक 50 के साथ बीएड या बीटीसी किया हो। वही कैंडिडेट्स ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। अब बात आती है कि सुपर टेट क्यों बनाया गया। सुपर टेट बनाने का मकसद साफ़ है कि अब वही टीचर बनेगा। जिसके अंदर काबिलियत होगी क्यूंकि बहुत से लोग यूपी टेट पास करके जो टीचर बन जाते थे अब ऐसा नहीं होगा। इससे वही शिक्षित लोग ही टीचर बनेंगे।

I think you have received the details about who is eligible for the super Tet exam in 2024 or a further year. If you want to get successful read the above best super Tet books. Recently govt of Uttar Pradesh conducted the UPTET exam 2024. But after the answer key and result of UPTET. The Super tet exam would be conducted very soon. So candidates must prepare the syllabus and exam pattern for the Super TET exam 2024.

How can I prepare for Super Tet?

A very interesting question of how you can prepare for the super Tet exam. We give you a few tips to crack this exam. सुपर टेट कि तयारी कैसे करें? इसके लिए हम आप सभी को ये जानकारी दे रहे है यदि आप इन सभी का अनुसरण कर लिया तो सफलता निश्चित है। If you follow given tips and trick in your study you can crack this exam at first attempt.

  • पिछले वर्ष के सभी प्रश्नो को हल कीजिये ये सबसे अच्छा तरीका है।
  • ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट्स को हल कीजिये कम से कम एक प्रैक्टिस प्रतिदिन।
  • अपने आप का आंकलन कीजिये कि हमे कितना पता है अभी तक।
  • चाहे कुछ भी हो जाये आपको प्रतिदिन पढ़ना होगा।
  • जिस विषय में आप कमजोर है उस विषय पे ज्यादा समय दीजिये और जो आपका मजबूत है उसका प्रैक्टिस कीजिये।
  • प्रैक्टिस सेट्स को हल करने के बाद अपना आंकलन कीजिये आपने कितना सही किया और कितना गलत। प्रैक्टिस सेट्स को बिना आंसर देखे हल करना अगर अपने उत्तर बार बार देखोगे तो प्रैक्टिस सेट्स सही से सॉल्व नहीं कर पावोगे। उत्तर प्रैक्टिस सेट्स हल करने के बाद देखना।

Super TET Best Books FAQs

Q. Which coaching is best for Super TET?

A. There is no specific coaching for Super TET Exam. First of all, start preparing on YouTube.

Q. What is the syllabus for Super TET?

A. There is a vast syllabus of Super TET so you need to read it before starting preparation. Check Here for a PDF of the Super TET Syllabus.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *