Current Affairs Questions for KVS TGT PGT PRT Principals & Non Teaching

If you have applied for the KVS Exam for TGT PGT PRT Principal and non-teaching exam. Current affairs topics will play vital roles in this exam. 50% of questions will be based on Current affairs and static gk in KVS all post-exam. If we talk about the current affairs questions for the KVS exam all questions are based on the last 6 months. Everyone must check the details about this exam.

KVS GK Questions
KVS GK Questions

Below we provide a few questions that are very important for the KVS all-posts exam in India. Current affairs questions are asked in the KVS exam to assess the IQ level of the candidates. Generally, questions will be based on the Indian level as well as neighboring countries.

Below we have given a few important questions about Current affairs in Hindi for all KVS post exam. Just do practice these questions and share this with your friends and family.

1500+ KVS GK PDF for Teaching and Non Teaching Exam

प्रश्न- फरवरी 2023 में जी 20 वित्त मंत्रियो की बैठक की मेजबानी कौन सा शहर करेगा?

उत्तर- बेंगलुरु 

प्रश्न- 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के समारोह में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रहे?

उत्तर- मिस्र के राष्ट्रपति (अब्देल फतह अल-सीसी)

प्रश्न- संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से किसे नवाजा गया?

उत्तर- पूर्णिमा देवी वर्मन को 

प्रश्न- विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम क्या रखी गई है?

उत्तर- ‘EQUALIZE’ एक कॉल टू एक्शन 

प्रश्न- निक्षय पहल की राष्ट्रीय दूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर- दीपा मलिक को 

प्रश्न- नवम्बर 2022 में किसने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में सपथ की?

उत्तर- अनवर इब्राहिम 

प्रश्न- किस एजेंसी ने आर्टेमिस-1 मिशन लांच किया?

उत्तर- नासा ने 

प्रश्न- कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?

उत्तर- वी अन्नामलाई को 

Current Affairs Questions for KVS TGT PGT PRT

After 4 years KVS TGT PGT PRT current affairs questions are asked from different parts of the topics. Sometimes neighboring countries’ related questions are asked like China, Pakistan, Nepal, etc. International issues as well as national issues. Politics-related current affairs questions as well as economics. These questions are very vital for all govt exams not only for the KVS teaching exam.

प्रश्न- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस किस तिथि को मनाया गया?

उत्तर- 2 दिसंबर को  

प्रश्न- कौन सा देश दिसंबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करेगा?

उत्तर- भारत  

प्रश्न- अभ्यास सुदर्शन प्रहार का आयोजन भारतीय सेना ने किस राज्य में किया?

उत्तर- राजस्थान 

प्रश्न- हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का निधन हुआ?

उत्तर- चीन 

प्रश्न- किसे राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया?

उत्तर- श्री हंसराज गंगाराम अहीर

प्रश्न- भारत के अगले CDS के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 

प्रश्न- मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का ख़िताब किसे मिला?

उत्तर-दिविता राय 

प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय खेल परिषर की आधारशिला किस शहर में रखी गई?

उत्तर-अहमदाबाद में 

Current Affairs Questions for KVS Non Teaching Exam

प्रश्न- भारत के नए रक्षा सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर- श्री गिरिधर अरमने 

प्रश्न- फीफा 2022 में किसे भारत के ब्रांड अंबेसडर बनाया गया?

उत्तर- रणवीर सिंह 

प्रश्न- गुजरात में 36 वें नेशनल गेम का उद्घाटन किसने किया?

उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 

प्रश्न- एक जिला एक खेल योजना की शुरुआत किस राज्य ने की?

उत्तर- उत्तर प्रदेश 

प्रश्न- हाल ही में किस देश में स्थित माउन्ट सेमरू ज्वालामुखी फटा?

उत्तर- इंडोनेशिया  

प्रश्न- भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया गया?

उत्तर- गुजरात में

प्रश्न- दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज खिलाडी कौन बने?

उत्तर- सूर्यकुमार यादव 

प्रश्न- दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम किस शहर में स्थापित किया गया?

उत्तर- हैदराबाद में 

प्रश्न- सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2022 की विजेता टीम कौन है?

उत्तर- मुंबई 

प्रश्न- भारत के 77 वें ग्रैंडमास्टर कौन बने?

उत्तर- आदित्य मित्तल 

Current Affairs for KVS PRT Exam

In the KVS TGT PGT PRT exam as well as Librarian exam. Current affairs related questions are asked. We have provided the direct link for KVS related all questions in Hindi. As per the asked questions in KVS exam you must check the details and all things from this article.

प्रश्न-किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो बनी?

उत्तर- पेरू 

प्रश्न- भारत के किस शहर में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी स्थापित की गई?

उत्तर-उज्जैन  

प्रश्न- हाल ही में गुजरात के नए मुख्यमंत्री कौन बने?

उत्तर-भूपेंद्र पटेल 

प्रश्न- भारत के 50 वें प्रधान न्यायाधीश कौन बने?

उत्तर-जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ 

प्रश्न-फेडरल रिजर्व की पहली उपाध्यक्ष कौन बनी?

उत्तर- सुष्मिता शुक्ला 

प्रश्न- हाल ही में भारत के पहले ड्रोन प्राक्षिण सम्मलेन का उद्घाटन किस शहर में हुआ?

उत्तर- चेन्नई  

प्रश्न- भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया?

उत्तर- गृह मंत्रालय द्वारा 

प्रश्न- वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा बनाने वाले खिलाडी कौन बने?

उत्तर- इशान किशन 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *