Computer Questions for CCC Exam 2024

We have brought the most important Computer questions for the CCC exam 2024. As you all know every month CCC exam is conducted by the National Institute of Electronics and Information Technology. At this time most of the govt exam department demands the computer certification of CCC. So every candidate must learn the computer as well as need to crack the CCC exam online. To make your exam easy and simple we have given the most important Computer question for the CCC exam 2024.

Computer Questions For the CCC Exam

These computer GK questions are most relevant for CCC as well as competitive exams like Bank, SSC, Railways, IBPS, CPO, Police, NDA, UPSC, CHSL, and many more. We have added a computer Questions or aptitude pdf in this article. Jankari Hub has added the computer general knowledge quiz for the CCC Exam in this section. For your convenience, we have added the computer question answer in Hindi. This is the best and fastest way to prepare computer GK questions in Hindi. These computer Questions are in Hindi objective form.

Download CCC Computer Quesitons

Computer Questions for CCC in Hindi

प्रश्न- कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

चार्ल्स बैवेज

प्रश्न- कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

2 दिसंबर

प्रश्न- कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है?

CPU

प्रश्न- सबसे पहले कौन सा रेलवे स्टेशन रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन शुरू किया?

नई दिल्ली

प्रश्न- मॉनिटर किस प्रकार का डिवाइस है?

आउटपुट डिवाइस

प्रश्न- कीबोर्ड किस तरह का डिवाइस है?

इनपुट डिवाइस

प्रश्न- एक जीबी में कितने एमबी होते है?

1024

प्रश्न- किसी फाइल के एरर को कंप्यूटर भाषा में क्या कहा जाता है?

बग

प्रश्न- 1 बाईट कितनी बिट के बराबर होती हैं ?

8 बिट

प्रश्न- कंप्यूटर के माउस की खोज किसने किया था?

डगलस एंजेलबर्ट

प्रश्न- कंप्यूटर के डेटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती है?

बाइट

प्रश्न- एक टेराबाइट में कितने जीबी होते है?

एक हजार जीबी

प्रश्न- सबसे तेज कौन सा कंप्यूटर होता है?

सुपर कंप्यूटर

प्रश्न- कंप्यूटर की जंक ईमेल को क्या कहा जाता है?

स्पैम

Computer Question Answer in Hindi

To make this easy we have added all computer question answers in Hindi for CCC. We have covered from fundamental to advance till current dates. These computer general knowledge are very essentials for all types of govt and non-govt jobs. Each computer questions are very unique and collected from major books. So we recommend you read this article carefully and share it with your friends and relatives.

प्रश्न- वाईफाई का फुल फॉर्म क्या होता है?

वायरलेस – फिडेलिटी

प्रश्न- LAN का फुल फॉर्म क्या होता है?

लोकल एरिया नेटवर्क

प्रश्न- गूगल क्या है?

सर्च इंजन

प्रश्न- ईमेल की खोज किसने किया था?

वीए शिवा अय्यदुरई

प्रश्न- इंटरनेट की खोज किसने किया था?

विन्ट सर्फ

प्रश्न- WWW का फुल फॉर्म क्या होता है?

वर्ल्ड वाइड वेब

प्रश्न- सीपीयू का पूरा नाम क्या है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

प्रश्न- भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सी है?

टीसीएस

प्रश्न- कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी कौन सी होती है?

रोम

प्रश्न- कंप्यूटर की आईसी चिप आमतौर पर किस धातु की होती है?

सिलिकॉन

प्रश्न- इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया था?

अलेक्सेंडर ग्राहम बेल

प्रश्न- आप कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर किसको छु सकते हो?

हार्डवेयर को

प्रश्न- प्रिंटर किस तरह का डिवाइस है?

आउटपुट

प्रश्न- एक निबल कितने बिट के बराबर होता है?

चार

Computer Questions for CCC Exam

प्रश्न- कंप्यूटर के डॉक्यूमेंट को सभी सेलेक्ट करने के लिए कौन सी बटन उपयोग की जाती है?

कंट्रोल + ए

प्रश्न- c ++ भाषा प्रोग्राम को रन करने के लिए कौन सी बटन दबाई जाती है?

कण्ट्रोल + F9

प्रश्न- C भाषा का अविष्कार किसने किया था?

डेनिस रिची

प्रश्न- C ++ भाषा में बनने वाली फाइल की क्या एक्सटेंशन होती है?

.CPP

प्रश्न- किसी फाइल को कट करने के लिए कौन सी शॉर्टकट बटन है?

कण्ट्रोल + X

प्रश्न- सबसे महंगा कंप्यूटर कौन सा होता है?

सुपर कंप्यूटर

प्रश्न- एक केबी में कितना बाइट होता है?

1024 बाइट

प्रश्न- डीवीडी का फुल फॉर्म क्या होता है?

ऑप्टिकल डिस्क डिवाइस

प्रश्न- कम्प्यूटर किस तरह की भाषा समझता है?

मशीनी भाषा

प्रश्न- भारत का सुपर कंप्यूटर कौन सा है?

परम

प्रश्न- परम सुपर कंप्यूटर कहाँ पे बना था?

पुणे महाराष्ट्र

प्रश्न- सीडी का आकर कैसा होता है?

गोल

प्रश्न- MS Excle में बनने वाले फ़ाइल का एक्सटेंशन क्या होता है?

.xls

प्रश्न- कौन सा टूलबार फ़ॉन्ट और साइज़ बदलने की अनुमति देता है?

फॉर्मेटिंग

प्रश्न- किस मेनू में प्रिंट का विकल्प होता है?

फ़ाइल

प्रश्न- प्रोग्राम या इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रक्शन्स के सेट को क्या कहते है जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

सॉफ्टवेयर

प्रश्न- माइक्रो कंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल उपकरणों के तीन बुनियादी वर्ग होते है?

सिस्टम यूनिट/इनपुट आउटपुट, मेमोरी

प्रश्न- हार्डवेयर के उस पार्ट को क्या कहते है जिसका प्रयोग कुंजियों से कंप्यूटर में सूचना एंटर करने के लिए किया जाता है?

कीबोर्ड

प्रश्न- उस प्रोग्राम को क्या कहाजाता है जो धन और बजट के लिए केल्क्युलेटर जैसा काम करता है?

स्प्रेडशीट

प्रश्न- डेस्कटॉप में कहां पे तारीख व समय होता है?

टास्कबार

Computer Questions for CCC Exam 2024

प्रश्न- समय समय पर फ़ाइल को ऐड करना, चेंज करना, डिलीट करना क्या कहलाता है?

अपडेटिंग

प्रश्न- कीबोर्ड में कैपिटल लैटर्स को क्या कहा जाता है?

अपर केस लैटर्स

प्रश्न- उस डिवाइस को क्या कहते है जिससे कम्प्यूटर बनते है और आप इसे छू सकते है?

हार्डवेयर

प्रश्न- जब हम किसी फ़ाइल को कॉपी करते है तो वो कहाँ पे सेव होती है?

क्लिपबोर्ड में

प्रश्न- उसे क्या कहा जाता है जिससे किसी फ़ाइल को एक स्थान से हटा कर क्लिपबोर्ड में रखते है?

कट

प्रश्न- उसे क्या कहा जाता है जो ब्लिंक करता है एयर अगला एक्शन करने को कहता है?

कर्सर

प्रश्न- उस डिवाइस को क्या कहते है जो डिस्क में रखी सूचना को पढ़ता और कम्प्यूटर मेमोरी में ट्रांसफर करती है?

डिस्क ड्राइव

प्रश्न- एस्सेल में फ़ाइल खोलने और बन्द करने के लिए किस बार का उपयोग किया जाता है?

स्टैण्डर्ड

प्रश्न- इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज कौन सी है?

जावा

प्रश्न- वह कौन सी बटन है जो फ़ाइल को हटा देती है?

डिलीट

प्रश्न- शिफ्ट कुंजी का प्रयोग किये बिना सभी अक्षर को कैपिटल कैसे करते है?

कैप्स लॉक की मदद से

प्रश्न- वो क्या है जो बहुत से PC’s वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डेटा और प्रोग्राम का कलेक्शन होल्ड रखता है?

सर्वर

प्रश्न- किसी भी वेबसाइट के मुख्य पेज को क्या कहा जाता है?

होमपेज

प्रश्न- ATM क्या होते है?

बिना स्टाफ नगदी लेन देन

प्रश्न- सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कंपोनेंट्स की गतिविधियां कोऑर्डिनेट करता है?

कंट्रोल यूनिट

प्रश्न- कम्प्यूटर में डेटा किसे कहते है?

चिन्ह व संख्या को

प्रश्न- एक बाईट में कितने बिट्स होते है?

8

प्रश्न- MICR का फुल फॉर्म क्या होता है?

मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर

प्रश्न- VGA क्या होता है?

विजुवल ग्राफ़िक्स ऐरे

प्रश्न- CD का फुल फॉर्म क्या होता है?

कंपैक्ट डिस्क

Computer Question Notes for CCC in Hindi

प्रश्न- रैम का फुल फॉर्म क्या होता है?

रैंडम एक्सेस मेमोरी

प्रश्न- कर्सर के बाई ओर एक करेक्टर डिलीट करनेके लिए कौन सी बटन प्रयोग करते है?

बैक स्पेस

प्रश्न- कंप्यूटर स्क्रीन के बैकग्राउंड को कोस नाम से जाना जाता है?

डेस्कटॉप

प्रश्न- कीबोर्ड में कितनी फंक्शन की होती है?

12

प्रश्न- माउस के व्हील से क्या काम किया जता है?

पेज को स्क्रॉल डाउन

प्रश्न- पहला माउस किसने बनाया था?

डगलस एंजलबर्ट

प्रश्न- मॉडेम किस तरह का डिवाइस है?

आउटपुट और इनपुट

प्रश्न- डीपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

डॉट पर इंच

प्रश्न- प्रिंटर को सिस्टम यूनिट से जोड़ने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?

नेटवर्क पोर्ट

प्रश्न- स्क्रीन पर डिस्प्ले किये गए पिक्सेल की संख्या को क्या कहा जाता है?

रिजोल्यूशन

प्रश्न- OCR का फुल फॉर्म क्या होता है?

ऑप्टिकल करेक्टर रिकॉगनिशन

प्रश्न- प्रोसेस्ड डेटा किसे कहते है?

आउटपुट

प्रश्न- GIGO शब्द किससे संबद्ध है?

एक्यूरेसी

प्रश्न- भारत का सुपर कंप्यूटर परम का निर्माण कहाँ पे हुआ था?

पुणे

प्रश्न- कम्प्यूटर की आईसी चिप किसकी बनी होती है?

सिलिकॉन

प्रश्न- विश्व मे सबसे ज्यादा कंप्यूटर किस देश मे है?

अमेरिका

प्रश्न- विश्व मे पहला सुपर कंप्यूटर किसने बनाया था?

सीआरसी

प्रश्न- डिजिटल कंप्यूटर किसने विकसित किया था?

अमेरिका

प्रश्न- आईबीएम का फुल फॉर्म क्या होता है?

इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन

प्रश्न- डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?

डेटा का उपयोगी बनाना

प्रश्न- दुनिया का पहला गणक यन्त्र कौन सा है?

अबेकस

प्रश्न- माइक्रोप्रोसेसर की खोज किसने किया था?

इंटेल ने

Computer Questions For CCC

As per the syllabus and exam pattern of CCC. We have covered the most important computer questions for the CCC exam topic wise. We suggest to all students who are going to attend this exam need to have good knowledge about the new syllabus of CCC. In order to download the CCC syllabus and exam pattern need to download from below. We have collected the most expected computer gk question for the CCC exam 2024. To score a good number on the CCC exam read this below and score an A grade in this exam.

Download CCC Syllabus and Exam Pattern 2024

Best Books For CCC Exam 2024

best-books-for-CCC-exam

प्रश्न- दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर कौन सा है?

अनिएक

प्रश्न- पर्सनल कम्प्यूटर के विकास का श्रेय किसे जाता है?

IBM

प्रश्न- पेज सेटअप विकल्प प्रायः किस टैब में होता है?

पेज लेआउट

प्रश्न- प्रिंट प्रीव्यू किस ऑप्शन में होता है?

माइक्रो सॉफ्ट आफिस बटन

प्रश्न- कीबोर्ड पर पाए जानेवाले अक्षरों अंकों और प्रतीकों को क्या कहा जाता है?

कीज

प्रश्न- प्रोग्राम में ऑप्शनों को स्क्रीन सूची को क्या कहते है जो बताती है की उस प्रोग्राम में क्या है?

मीनू

प्रश्न- किस बटन से आप प्रिंट आउट कर सकते है?

कंट्रोल पी

प्रश्न- उस बटन को क्या कहते है जिससे अक्षर अपर या लोवर हो जाते है? और अंक प्रतीकों में बदल जाते है?

शिफ्ट

प्रश्न- सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?

फ़्लैश

प्रश्न- किसी टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए किस बटन का उपयोग करते है?

Ctrl+B

प्रश्न- पावर पॉइंट में कौन सी बटन स्लाइड शो दिखाती है?

F5

प्रश्न- कौन सा टूलबार फॉन्ट और साइज को बदलने की अनुमति देता है?

फॉर्मेटिंग

प्रश्न- विंडो 98 क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम

प्रश्न- हार्ड डिस्क ड्राइव किस तरह का स्टोरेज होता है?

Nonvoletile

प्रश्न- बिजली बंद होने के बाद जो स्टोरेज डेटा को संभालती है उसे क्या कहा जाता है?

नॉन वोलेटाइल स्टोरेज

प्रश्न- Dos में फ़ाइल बनाने के लिए कौन सा कमांड उपयोग किया जाता है?

कॉपी कॉन

प्रश्न- EDP का फुल फॉर्म क्या होता है?

इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

प्रश्न- ALU का फुल फॉर्म क्या होता है?

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

Download all Questions>>

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *