SSC CGL Current Affairs Questions Quiz in Hindi

SSC CGL Exam is being conducted from the 20th of September all over India, and lakhs of candidates will participate in this exam. SSC CGL Exam is divided into two parts: one is Tier 1 and another is Tier 2. Today, we are going to provide the most important Current Affairs Questions for the SSC CGL Exam online. As per the latest syllabus and exam pattern, the SSC CGL Current Affairs Topics are added below. From these topics, current affairs qeustions are created in the exam papers.

Current affairs topics belong to National and International events, along with other specific topics. In this exam, 25 Questions will be asked from the Current Affairs and General Studies topics. Most of the cases are Current affairs questions based on the last 6 months of the year.

SSC CGL Current Affairs Quiz in Hindi

To make your exam easy and simple, we have brought the most important SSC CGL Current Affairs Questions in Hindi with solutions. Every current affairs question will enhance your confidence and most chances of coming in the exam. We have collected from January to August 2025 from all friends, national and international, and other significant topics or trending news.

To practice more and more to score a handsome number in the SSC CGL Exam and in less time, you can score a good number. Every question is based on the Quiz level or MCQs.

प्रश्न- हाल ही में किसकी आत्मकथा ‘दियासलाई’ का विमोचन हुआ?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) नितिन गडकरी
(c) अजय देवगन
(d) अभिजीत बनर्जी
उत्तर: (a) कैलाश सत्यार्थी

प्रश्न- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार ताइवान ने कितने चीनी विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध लगाया?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) दस
उत्तर: (c) सात

प्रश्न- कर्मचारी भविष्य निधि के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 237वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) भूपेंद्र यादव
(b) स्मृति ईरानी
(c) डॉ. मनसुख मांडविया
(d) पीयूष गोयल
उत्तर: (c) डॉ. मनसुख मांडविया

प्रश्न- हाल ही में किसने छत्तीसगढ़ ओपन ख़िताब जीता?
(a) आर्यन भाटिया
(b) शौर्य भट्टाचार्य
(c) शुभम राठी
(d) दक्ष कालरा
उत्तर: (b) शौर्य भट्टाचार्य

प्रश्न- भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम अपना पहला सहायक उत्पादन केंद्र किस राज्य में स्थापित करेगा?
(a) त्रिपुरा
(b) असम
(c) हरियाणा
(d) बंगाल
उत्तर: (a) त्रिपुरा

प्रश्न- हाल ही में कौन सा राज्य टैटू पार्लर के नियम को सख्त करेगा?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
उत्तर: (b) कर्नाटक

प्रश्न- हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में विकास प्राधिकरण के पुष्प महोत्सव-पलाश का दूसरा चरण शुरू हुआ?
(a) दिल्ली
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) चंडीगढ़
(d) पुडुचेरी
उत्तर: (a) दिल्ली

प्रश्न- हाल ही में किसे रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA) के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) गौरव वर्मा
(b) अतुल दोशी
(c) मयंक शर्मा
(d) अभय जैन
उत्तर: (c) मयंक शर्मा

प्रश्न- किस फिल्म ने 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ चित्र का पुरस्कार जीता?
(a) मेमोरीज
(b) द ओपेनहाइमर
(c) अनोरा
(d) द भूल
उत्तर: (c) अनोरा

SSC CGL Current Affairs Questions

प्रश्न- हाल ही में किसे फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स से सम्मानित किया गया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अजीम प्रेमजी
(c) जय शाह
(d) नीता अंबानी
उत्तर: (c) जय शाह

प्रश्न- हाल ही में ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता?
(a) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
(b) एड्रियन ब्रॉडी
(c) लियोनार्डो डि कैप्रियो
(d) डेनियल डे लुईस
उत्तर: (b) एड्रियन ब्रॉडी

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य ने पहली बार हाथ से लिखा बजट पेश किया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
उत्तर: (a) छत्तीसगढ़

प्रश्न- हाल ही में किस फिल्म के लिए कीरन कल्किन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला?
(a) अ स्टार इज बॉर्न
(b) अ रियल पेन
(c) द स्टोरीटेलर
(d) द रेडिस्कवरी
उत्तर: (b) अ रियल पेन

प्रश्न- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 2 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 4 मार्च
(d) 7 मार्च
उत्तर: (c) 4 मार्च

प्रश्न- 2025 बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस एकल खिताब किसने जीता?
(a) युकी भांबरी
(b) ब्रैंडन होल्ट
(c) सुमित नागल
(d) प्रजनेश गुणेश्वरन
उत्तर: (b) ब्रैंडन होल्ट

प्रश्न- हाल ही में किस शहर में त्रिसेवा विशेष बल अभ्यास ‘डेजर्ट हंट’ संपन्न हुआ?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
उत्तर: (c) जोधपुर

प्रश्न- किस बैंक ने WTC मुंबई के सहयोग से निर्यात सम्मेलन 2025 की मेज़बानी की?
(a) एक्सिस बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) यस बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर: (c) यस बैंक

प्रश्न- बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे निर्वाचित किया गया?
(a) मनन कुमार
(b) मेघा सरीन
(c) अशोक तिवारी
(d) विपिन सिंह
उत्तर: (a) मनन कुमार

SSC CGL Current Affairs Questions PDF

प्रश्न- हाल ही में ‘जगुआर फाइटर स्क्वाड्रन’ में पहली महिला पायलट कौन बनी?
(a) मान्या सिंह
(b) तनुष्का सिंह
(c) इशिता शर्मा
(d) बुशरा खान
उत्तर: (b) तनुष्का सिंह

प्रश्न- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अमेरिका
(d) इंग्लैंड
उत्तर: (c) अमेरिका

प्रश्न- हाल ही में किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया?
(a) उदय कोटक
(b) अजय सेठ
(c) नवीन अग्रवाल
(d) अमन घोष
उत्तर: (b) अजय सेठ

प्रश्न- 2025 चिली ओपन युगल खिताब किसने जीता?
(a) युकी भांबरी
(b) ऋत्विक बोल्लिपल्ली
(c) रामकुमार रामनाथन
(d) विजय सुंदर
उत्तर: (b) ऋत्विक बोल्लिपल्ली

प्रश्न- रणजी ट्रॉफी 2024-25 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) मुंबई
(b) सौराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) विदर्भ
उत्तर: (d) विदर्भ

प्रश्न- प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में वंतारा पशु बचाव केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर: (b) गुजरात

प्रश्न- कहाँ पर खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा?
(a) शिमला
(b) लेह
(c) गुलमर्ग
(d) धर्मशाला
उत्तर: (c) गुलमर्ग

प्रश्न- हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया गया?
(a) NMDC
(b) BEL
(c) IRFC
(d) ONGC
उत्तर: (c) IRFC

प्रश्न- किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 5 मार्च
(c) 8 मई
(d) 22 सितंबर
उत्तर: (b) 5 मार्च

प्रश्न- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में किसने इस्तीफा दिया?
(a) जो रूट
(b) बेन स्टोक्स
(c) जोस बटलर
(d) जॉनी बेयरस्टो
उत्तर: (c) जोस बटलर

SSC CGL Current Affairs Questions in Hindi

प्रश्न- हाल ही में किसने दुबई ओपन टेनिस डबल्स का खिताब जीता?
(a) पेंग शुआई और सँग
(b) युकी भांबरी और पोपिरिन
(c) रामकुमार-रॉजर्स
(d) भोपाल-दीक्षित
उत्तर: (b) युकी भांबरी और पोपिरिन

प्रश्न- उरुग्वे के नए राष्ट्रपति कौन बने?
(a) लुइस लाकाल्ले
(b) यामंडु ओरसी
(c) होस्से मुजिका
(d) एरीज ब्रेटोस
उत्तर: (b) यामंडु ओरसी

प्रश्न- हाल ही में किसने महिला इनडोर शॉट पुट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया?
(a) सौम्या बेनर्जी
(b) कृष्णा जयशंकर
(c) भावना कुमारी
(d) निशा चौहान
उत्तर: (b) कृष्णा जयशंकर

प्रश्न: दुनिया का शीर्ष तम्बाकू उत्पादक देश कौन बना?
A) भारत
B) ब्राजील
C) चीन
D) अमेरिका
उत्तर: C) चीन

प्रश्न: ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा?
A) चीन
B) भारत
C) इंग्लैंड
D) अमेरिका
उत्तर: D) अमेरिका

प्रश्न: राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
A) आंध्र प्रदेश
B) कर्नाटक
C) तेलंगाना (निजामाबाद)
D) तमिलनाडु
उत्तर: C) तेलंगाना (निजामाबाद)

प्रश्न: 2025 यूएस ओपन बैडमिंटन एकल खिताब किसने जीता?
 A) लक्ष्य सेन
 B) किदांबी श्रीकांत
 C) आयुष शेट्टी
 D) प्रणय एच.एस.
 उत्तर: C) आयुष शेट्टी

प्रश्न: ‘फुटबॉल फॉर स्कूल्स (F4S)’ कार्यक्रम के तहत किसने फुटबॉल का वितरण शुरू किया?
 A) अश्विनी वैष्णव
 B) अमित शाह
 C) श्री धर्मेंद्र प्रधान
 D) अनुराग ठाकुर
 उत्तर: C) श्री धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्न: राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
 A) 30 जून
 B) 1 जुलाई
 C) 2 जुलाई
 D) 5 जुलाई
 उत्तर: B) 1 जुलाई

प्रश्न: US ओपन BWF वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने?
 A) लक्ष्य सेन
 B) आयुष शेट्टी
 C) अजय जयराम
 D) समीर वर्मा
 उत्तर: B) आयुष शेट्टी

प्रश्न: रग्बी प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का ख़िताब किसने जीता?
 A) मुंबई टाइगर्स
 B) चेन्नई बुल्स
 C) दिल्ली पैंथर्स
 D) बैंगलुरु राइनोज
 उत्तर: B) चेन्नई बुल्स

प्रश्न: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
 A) संजय मल्होत्रा
 B) रवि अग्रवाल
 C) रजनीश कुमार
 D) विनय कुमार
 उत्तर: B) रवि अग्रवाल

SSC CGL Current Affairs Questions and Answers

प्रश्न: राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 2025 की थीम क्या है?
 A) चिकित्सकों के लिए देखभाल
 B) मुखौटे के पीछे: चिकित्सकों को कौन ठीक करता है?
 C) चिकित्सक दिवस: सेवा और समर्पण
 D) चिकित्सा की शक्ति
 उत्तर: B) मुखौटे के पीछे: चिकित्सकों को कौन ठीक करता है?

प्रश्न: नई दिल्ली में आचार्य 108 विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किसने किया?
 A) अमित शाह
 B) नरेन्द्र मोदी
 C) योगी आदित्यनाथ
 D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
 उत्तर: B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रश्न: स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2025 में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का खिताब किसने जीता?
 A) सिंगापुर एयरलाइंस
 B) एमिरेट्स
 C) कतर एयरवेज
 D) एतिहाद एयरवेज
 उत्तर: C) कतर एयरवेज

प्रश्न: हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा GOI Stats ऐप लॉन्च किया गया?
 A) पर्यावरण मंत्रालय
 B) शिक्षा मंत्रालय
 C) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन
 D) वित्त मंत्रालय
 उत्तर: C) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन

प्रश्न: शक्ति भट्ट पुरस्कार 2025 किसने जीता?
 A) मिकी मेहता
 B) ज़ारा चौधरी
 C) प्रज्ञा त्रिवेदी
 D) धीरा जैन
 उत्तर: B) ज़ारा चौधरी

प्रश्न: किस शहर में पहली बार आसियान-भारत क्रूज संवाद आयोजित किया गया?
 A) बेंगलुरु
 B) मुंबई
 C) चेन्नई
 D) कोलकाता
 उत्तर: C) चेन्नई

प्रश्न: वैश्विक शांति सूचकांक 2025 में भारत की रैंक क्या है?
 A) 98वीं
 B) 153वीं
 C) 115वीं
 D) 74वीं
 उत्तर: C) 115वीं रैंक

SSC CGL Current Affairs Questions Objective

प्रश्न: वैश्विक शांति सूचकांक 2025 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा?
 A) डेनमार्क
 B) न्यूजीलैंड
 C) आइसलैंड
 D) फिनलैंड
 उत्तर: C) आइसलैंड

प्रश्न: जून 2025 के लिए वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई?  

A) विश्व बैंक  

B) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  

C) IMF  

D) नीति आयोग  

उत्तर: B) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

प्रश्न: वस्तु एवं सेवा कर (GST) दिवस कब मनाया गया?  

B) 1 जुलाई  

A) 30 जून  

C) 2 जुलाई  

D) 5 जुलाई  

उत्तर: B) 1 जुलाई

प्रश्न: विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया गया?  

A) 1 जुलाई  

B) 2 जुलाई  

C) 3 जुलाई  

D) 5 जुलाई  

उत्तर: B) 2 जुलाई

 

Join Us On Telegram

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *