Most Important IB ACIO Current Affairs Questions and Answers
The Intelligence Bureau (IB) is the most prestigious department in India, and many people aspire to secure government jobs in this department. Recently, the Intelligence Bureau (IB) has announced the 3717 ACIO Grade II/ Executive posts. Lakhs of candidates applied for this application, and its exam is being conducted from 16th to 18th September online throughout India at different exam centres. Its exam date and city intimation have been announced, and aspirants can check their exam centres and other locations.
This is good luck to get a government job in the IB department. Today, we are going to provide you with the 100+ Most Important IB ACIO Current Affairs Questions and Answers to help you score a good number. According to the latest syllabus and exam pattern, 20 questions are based on the Current Affairs and its related facts.
IB ACIO Current Affairs Questions
As per the expert and qualified candidates, the Current Affairs questions are on the National and International from different places and events. In most of the exams, Current Affairs questions are based on the Latest event, the Latest government scheme, as below we have narrated properly.
- Geopolitical events and international relations
- Latest government schemes and policies
- Major economic updates (Budget, GDP, inflation)
- Internal security and law enforcement
- Cybersecurity and digital governance
- Science and space technology (ISRO missions, defence tech)
- Environmental policies and climate conferences
- Sports awards and achievements
- National and international appointments, resignations
- Recent important books, authors, and cultural developments
IB ACIO Current Affairs Questions and Answers
To help you, we have brought the most significant questions and answers of the Current Affairs in Hindi and English. If you want to study the questions in English, you can also suggest us. These questions are very important and expected to come in the exam; therefore, follow these and start preparations.
प्रश्न- हाल ही में किसने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) द्वारा तैयार वीकली योगा पॉडकास्ट लॉन्च किया?
(a) मनसुख मंडाविया
(b) अनुराग ठाकुर
(c) प्रतापराव जाधव
(d) नरेन्द्र मोदी
उत्तर: (c) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय पौध स्वास्थ्य दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 12 मई
(b) 10 अप्रैल
(c) 17 मार्च
(d) 9 अगस्त
उत्तर: (a) 12 मई
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय पौध स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) पौध सुरक्षा, जीवन सुरक्षा
(b) वन हेल्थ में पौध स्वास्थ्य का महत्व
(c) पोषक सुरक्षा
(d) भविष्य के लिए हरित
उत्तर: (b) वन हेल्थ में पौध स्वास्थ्य का महत्व
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने शतरंज खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान
उत्तर: (c) अफगानिस्तान
प्रश्न- किस देश ने चौथे RIMES मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) थाईलैंड
(d) इंडोनेशिया
उत्तर: (b) श्रीलंका
प्रश्न- “मेडल ऑफ ऑनर” पाने वाले पहले भारतीय वकील कौन बने?
(a) भुवन रिभु
(b) पंकज सिंह
(c) विवेक अग्रवाल
(d) एस. के. कंवल
उत्तर: (a) भुवन रिभु
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने 50 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
उत्तर: (b) मालदीव
प्रश्न- हाल ही में भारत में कहाँ सबसे लम्बा केले का फल पाया गया?
(a) लक्षद्वीप
(b) केरल
(c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (c) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
प्रश्न- मुंबई में 2025 सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक का खिताब किसने जीता?
(a) रुचिर मेहता
(b) सूर्यवीर पटेल
(c) पंकज आडवाणी
(d) ध्रुव सीतवाला
उत्तर: (c) पंकज आडवाणी
IB ACIO Current Affairs Questions in Hindi
प्रश्न- भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में किसने शपथ ली?
(a) डीवाई चंद्रचूड़
(b) बीआर गवई
(c) आरएफ नरीमन
(d) अरुण मिश्र
उत्तर: (b) न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई
प्रश्न- वैश्विक सुगम्यता दिवस पर किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में “भारत समावेशी शिखर सम्मेलन” आयोजित किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर: (b) नई दिल्ली
प्रश्न- भारत का पहला भिखारी मुक्त शहर कौन बना?
(a) दिल्ली
(b) पुणे
(c) इंदौर
(d) अहमदाबाद
उत्तर: (c) इंदौर
प्रश्न- प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव 2025 किस देश में आयोजित किया गया?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) भारत
उत्तर: (b) फ्रांस
प्रश्न- अप्रैल के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) बाबर आज़म
(b) विराट कोहली
(c) मेहदी हसन मिराज
(d) केन विलियमसन
उत्तर: (c) मेहदी हसन मिराज
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 10 मई
(b) 12 मई
(c) 15 मई
(d) 20 मई
उत्तर: (c) 15 मई
प्रश्न- ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(a) हरवंश चावला
(b) नितिन शाह
(c) अमित अग्रवाल
(d) पीयूष महाजन
उत्तर: (a) हरवंश चावला
प्रश्न- हाल ही में किस खिलाड़ी को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल नियुक्त किया गया?
(a) रवि दहिया
(b) नीरज चोपड़ा
(c) पीवी सिंधु
(d) अभिनव बिंद्रा
उत्तर: (b) नीरज चोपड़ा
प्रश्न- वर्ष 2025 में सबसे अधिक GST संग्रह करने वाला राज्य कौन बना?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (b) महाराष्ट्र
प्रश्न- हाल ही में किसने SECI के CMD का पदभार संभाला?
(a) मनोज सिंह
(b) संतोष कुमार सारंगी
(c) अनिल वर्मा
(d) योगेश कुमार
उत्तर: (b) संतोष कुमार सारंगी
IB ACIO Current Affairs Quiz
प्रश्न- हाल ही में किसे MCC (मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) माइक गेटिंग
(b) एडवर्ड थॉमस स्मिथ
(c) स्टीफन वॉग
(d) थॉमस एंडरसन
उत्तर: (b) एडवर्ड थॉमस स्मिथ
प्रश्न- हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जोस मुजिका का निधन हुआ?
(a) पेरू
(b) कोलंबिया
(c) उरुग्वे
(d) बोलीविया
उत्तर: (c) उरुग्वे
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2025 का विषय क्या है?
(a) परिवार और शांतिपूर्ण समाज
(b) सतत विकास के लिए परिवार-उन्मुख नीतियां: सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन की ओर
(c) परिवार: सामाजिक सुरक्षा
(d) सबको साथ लें
उत्तर: (b) सतत विकास के लिए परिवार-उन्मुख नीतियां: सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन की ओर
प्रश्न- भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को किसने शपथ दिलाई?
(a) प्रधानमंत्री
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(d) राज्यसभा अध्यक्ष
उत्तर: (c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रश्न- राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया गया?
(a) 5 मई
(b) 16 मई
(c) 14 जुलाई
(d) 21 मार्च
उत्तर: (b) 16 मई
प्रश्न- राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) डेंगू मुक्त भारत
(b) जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें: स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन
(c) बचाव उपचार से बेहतर
(d) जागरूकता ही सुरक्षा
उत्तर: (b) जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें: स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन
प्रश्न- 86वें भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने?
(a) के. मुरली
(b) डी. गुकेश
(c) एलआर श्रीहरि
(d) आदित्य मित्तल
उत्तर: (c) एलआर श्रीहरि
प्रश्न- हाल ही में किसे स्वीडन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया?
(a) अनुराग भूषण
(b) सुनील जयसवाल
(c) तन्मय लाल
(d) राजेश मिश्रा
उत्तर: (a) अनुराग भूषण
प्रश्न- हाल ही में किसे भारत में HPE India का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) गीता मेहता
(b) भावना अग्रवाल
(c) अजय कुमार
(d) सुरभि गुप्ता
उत्तर: (b) भावना अग्रवाल
प्रश्न- हाल ही में किस देश में दुनिया का पहला वाणिज्यिक ई-मेथनॉल संयंत्र शुरू किया गया?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) डेनमार्क
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: (c) डेनमार्क
प्रश्न- हाल ही में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को किस विश्वविद्यालय में डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर चुना गया?
(a) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
(b) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
(c) जेएनयू
(d) NALSAR हैदराबाद
उत्तर: (a) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली
IB ACIO Current Affairs in Hindi
प्रश्न- 2025 का विश्व खाद्य पुरस्कार किसने जीता?
(a) डॉ. मारियांगेला हुंग्रिया
(b) एम एस स्वामीनाथन
(c) जेम्स टेलर
(d) सलमा खान
उत्तर: (a) डॉ. मारियांगेला हुंग्रिया
प्रश्न- ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक खेलों के लिए समन्वय आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) डॉ. सराहा रॉबिन
(b) मिकेला कोजुआंगको जावर्स्की
(c) रोब विलियम्स
(d) जॉन स्मिथ
उत्तर: (b) मिकेला कोजुआंगको जावर्स्की
प्रश्न- कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का शुभारंभ किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) जितेंद्र सिंह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) मनसुख मंडाविया
उत्तर: (b) जितेंद्र सिंह
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य ने लॉजिस्टिक पार्क के लिए ब्लैकस्टोन के साथ समझौता किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पंजाब
उत्तर: (b) महाराष्ट्र
प्रश्न- हाल ही में किसके द्वारा “PMO Through The Ages” पुस्तक लिखी गई?
(a) हिमांशु रॉय
(b) राजेश गुप्ता
(c) आयुष शुक्ला
(d) अमन सक्सेना
उत्तर: (a) हिमांशु रॉय
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 16 मई
(b) 20 मार्च
(c) 10 अप्रैल
(d) 7 मई
उत्तर: (a) 16 मई
प्रश्न- हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में तीस्ता प्रहार अभ्यास का आयोजन किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
उत्तर: (a) पश्चिम बंगाल