1500+ Haryana CET Current Affairs Questions and Answer PDF in Hindi
To crack the Haryana CET, you need to have good study materials along with an excellent strategy for your preparation. This is the Good news for those who are preparing for the HSSC CET Entrance exam and want to crack it in the first attempt. You would be happy when you get the study material of Current affairs PDF for the HSSC CET Exam. To get a government job in the Group C category, you need to crack this exam with good marks.
Check: 500+ Haryana CET Computer Questions and Answers
Now, Haryana CET exam has not been as easy as you all think because it’s full of competition and challenges. To make your exam easy and simple, Jankari Hub has brought the most important current affairs questions PDF at the best price. Our PDF is designed by considering the latest exam pattern and syllabus of the current affairs.
Check: Haryana CET GK/GS Questions and Answers
Haryana CET Current Affairs Questions
According to the current affairs Syllabus, we have covered every topic in this exam. Below, we have provided the most expected current affairs questions for the Haryana CET (HSSC CET) Exam. Aspirants can prepare for these questions. After reading, you can access the PDF of the SSC CET Exam. This is very simple to download the HSSC CET Current affairs Questions PDF easily.
Best Offer केवल 25 रूपये में
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(A) 10 जून
(B) 12 जून
(C) 20 जून
(D) 15 जून
उत्तर: (B) 12 जून
प्रश्न- किस देश ने 2024-25 यूईएफए नेशंस लीग का खिताब जीता?
(A) स्पेन
(B) पुर्तगाल
(C) फ्रांस
(D) इंग्लैंड
उत्तर: (B) पुर्तगाल
प्रश्न- फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(A) अशोक कुमार
(B) शैलेश सी. मेहता
(C) अरुण मिश्रा
(D) विनोद अग्रवाल
उत्तर: (B) शैलेश सी. मेहता
प्रश्न- मालदीव की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी?
(A) थारिका सिंह
(B) कैटरीना कैफ
(C) ऐश्वर्या राय
(D) किरण कंडेकर
उत्तर: (B) कैटरीना कैफ
प्रश्न- विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कितने प्रतिशत लगाया है?
(A) 5%
(B) 6.3%
(C) 7%
(D) 6%
उत्तर: (B) 6.3%
प्रश्न- केंद्र सरकार ने कच्चे खाद्य तेल की कीमत पर सीमा शुल्क कितने प्रतिशत किया?
(A) 20% से घटाकर 15%
(B) 25% से घटाकर 18%
(C) 20% से घटाकर 10%
(D) 18% से घटाकर 5%
उत्तर: (C) 20% से घटाकर 10%
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2025 की थीम क्या है?
(A) भविष्य की रक्षा करें
(B) बच्चों के लिए शिक्षा
(C) प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और करना बाकी है: आइए हम अपने प्रयासों को तेज़ करें
(D) सपनों की उड़ान
उत्तर: (C) प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और करना बाकी है: आइए हम अपने प्रयासों को तेज़ करें
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में पंड्या वंश से सम्बंधित 800 साल पुराना मंदिर खोजा गया?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु के मदुरै जिले में
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (B) तमिलनाडु के मदुरै जिले में
प्रश्न- टीवीएस मोटर का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया?
(A) राजीव रंजन
(B) सुधीर चंद्र
(C) सुदर्शन वेणु
(D) अशोक मेहता
उत्तर: (C) सुदर्शन वेणु
प्रश्न- किस योजना के तहत CROPIC पहल शुरू की गई?
(A) प्रधानमंत्री अन्नदाता योजना
(B) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
(C) किसान क्रेडिट योजना
(D) नेशनल मिशन ऑन फार्मिंग
उत्तर: (B) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
प्रश्न- 2023 शंकरदेव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) शांता शर्मा
(B) सोनल मानसिंह
(C) स्मिता पाटिल
(D) अनुपम खेर
उत्तर: (B) सोनल मानसिंह
प्रश्न- अंतरराष्ट्रीय ऐल्बिनिजम जागरूकता दिवस कब मनाया गया?
(A) 10 जून
(B) 13 जून
(C) 18 जून
(D) 20 जून
उत्तर: (B) 13 जून
प्रश्न- भारतीय तटरक्षक बल ने कहाँ अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की 137वीं बैठक की अध्यक्षता की?
(A) चेन्नई
(B) कोच्चि
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर: (C) नई दिल्ली
प्रश्न- पंजाब में कपास की खेती में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 25%
उत्तर: (C) 20%
प्रश्न- अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे चुना गया?
(A) बॉबी मुक्कामाला
(B) जॉन डेविस
(C) डेनियल स्मिथ
(D) निकोलस किंग
उत्तर: (A) बॉबी मुक्कामाला
प्रश्न- भारत वैश्विक लैंगिक अंतर सूचकांक 2025 में किस स्थान पर रहा?
(A) 121वें
(B) 131वें
(C) 141वें
(D) 151वें
उत्तर: (B) 131वें
प्रश्न- कौन सा देश ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2025’ में शीर्ष पर रहा?
(A) स्वीडन
(B) आइसलैंड
(C) फिनलैंड
(D) कनाडा
उत्तर: (B) आइसलैंड
प्रश्न- हाल ही में किसे सिप्ला हेल्थ का ब्रांड एंबेसडर चुना गया?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) जावेद अख्तर
(C) नीना गुप्ता
(D) शिल्पा शेट्टी
उत्तर: (C) नीना गुप्ता
प्रश्न- नेवा प्लेटफार्म अपनाने वाला देश का 29वां विधानमंडल कौन बना?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) पुडुचेरी
(D) कर्नाटक
उत्तर: (C) पुडुचेरी
प्रश्न- ऑस्ट्रियाई रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में प्रियंका गोस्वामी ने कौन सा पदक जीता?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) कोई पदक नहीं
उत्तर: (C) स्वर्ण पदक
प्रश्न- किस मंत्रालय ने नई दिल्ली में वस्त्र निर्यात पर टास्क फोर्स की पहली बैठक का आयोजन किया?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वाणिज्य मंत्रालय
(D) कपड़ा मंत्रालय
उत्तर: (C) वाणिज्य मंत्रालय
प्रश्न- ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब किस देश ने जीता?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर: (D) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न- शैक्षिक सामग्री वितरण के लिए डाक विभाग द्वारा शुरू की गई नई डाक सेवा का नाम क्या है?
(A) एजु पोस्ट
(B) ज्ञान पोस्ट
(C) लर्निंग पोस्ट
(D) स्टडी पोस्ट
उत्तर: (B) ज्ञान पोस्ट
प्रश्न- विश्व रक्तदाता दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(A) 15 जून
(B) 12 जून
(C) 14 जून
(D) 10 जून
उत्तर: (C) 14 जून
प्रश्न- सन फार्मा का एमडी किसे नियुक्त किया गया?
(A) रोहित अग्रवाल
(B) कीर्ति गनोर्कर
(C) मनीष महाजन
(D) अजय जैन
उत्तर: (B) कीर्ति गनोर्कर
प्रश्न- ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए किसे वैश्विक राजदूत नियुक्त किया गया?
(A) नेमार
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) केविन दुब्र्यूने
उत्तर: (C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
प्रश्न- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डिप्टी सीईओ) किसे नियुक्त किया गया?
(A) अमित सिन्हा
(B) मोहम्मद आरिफ खान
(C) नीलेश धवन
(D) मनीष अग्रवाल
उत्तर: (B) मोहम्मद आरिफ खान
प्रश्न- विश्व रक्तदाता दिवस 2025 की थीम क्या है?
(A) रक्तदान – जीवन रक्षा
(B) रक्त दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाएं
(C) सहज रक्तदान
(D) रक्तदान, सेवा
उत्तर: (B) रक्त दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाएं
प्रश्न- एशियाई जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप 2025 में प्रणति नायक ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) कोई पदक नहीं
उत्तर: (C) कांस्य पदक
प्रश्न- हाल ही में भारत ने किस देश को ‘दुर्लभ मृदा’ के निर्यात पर रोक लगा दी?
(A) चीन
(B) जापान
(C) रूस
(D) अमेरिका
उत्तर: (B) जापान
प्रश्न- किस संगठन ने कार्बन मूल्य निर्धारण 2025 की स्थिति और रुझान शीर्षक से रिपोर्ट जारी की?
(A) संयुक्त राष्ट्र
(B) विश्व बैंक समूह
(C) IMF
(D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
उत्तर: (B) विश्व बैंक समूह
प्रश्न- इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस सोमनाथ को किस निजी विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया गया?
(A) अमृता विश्वविद्यालय, कोयंबटूर
(B) चाणक्य विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
(C) SRM विश्वविद्यालय, चेन्नई
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर: (B) चाणक्य विश्वविद्यालय, बेंगलुरु
Best Offer केवल 25 रूपये में