Uttarakhand Police Constable Current Affairs Questions and Answers
Current Affairs is such a topic that is asked in all competitive exams and government exams. If you are preparing for the UK Police Constable Exam 2025, you have reached the right place to prepare the most expected Current Affairs Questions in Hindi.
As per the latest exam pattern and syllabus of the USSSC Police Constable Exam 2025. 40 Questions will be asked in the Uttarakhand Police Constable Exams 2025 based on the General Studies and Current Affairs topics.
Because of the aspirants’ need, we have come up with the most important Current Affairs questions in Hindi for the Uttarakhand Police Constable Exam that is on 3rd August.
Uttarakhand Police Constable Current Affairs
Generally, Current affairs questions are useful last 1 year for all government exams. Below we have added the most expected Current affairs questions and need more practice. All questions are in Hindi in the objective form. We have targeted those questions from the National, International, Sports, Politics, Science and innovations.
After much research and observation, these questions are designed for the Police Constable exam of the Uttarakhand state. Just look at these questions for the UKSSSC Police Constable Exams.
UKSSSC Police Constable Current Affairs Quiz
To help the aspirants, we have added those questions that are very useful for this exam. Just do the practice more and more.
प्रश्न- किस देश ने एसएबीए महिला चैम्पियनशिप 2025 का खिताब जीता?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
उत्तर: (c) भारत
प्रश्न- सेबी (SEBI) का 11वां प्रमुख किसे नियुक्त किया गया?
(a) अजय त्यागी
(b) मनीष कुमार
(c) तुहिन कांता पांडे
(d) मधबी पुरी बुच
उत्तर: (c) तुहिन कांता पांडे
प्रश्न- ओडिशा के पुरी में 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
(a) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री जगत प्रकाश नड्डा
(d) अमित शाह
उत्तर: (c) श्री जगत प्रकाश नड्डा
प्रश्न- हाल ही में किसने ‘वन नेशन-वन पोर्ट’ पहल का उद्घाटन किया?
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) सर्बानंद सोनोवाल
(c) मनोज सिन्हा
(d) नितिन गडकरी
उत्तर: (b) सर्बानंद सोनोवाल
प्रश्न- हाल ही में किसने हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) जय शाह
(d) सुष्री स्मृति ईरानी
उत्तर: (b) राजनाथ सिंह
प्रश्न- हाल ही में किसे SBI Life का डिप्टी सीईओ नियुक्त किया?
(a) दोराबाबू दपर्ती
(b) सौरभ गुप्ता
(c) जयंत कुमार
(d) रेखा मेनन
उत्तर: (a) दोराबाबू दपर्ती
प्रश्न- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 27 फरवरी
(b) 1 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 2 अप्रैल
उत्तर: (b) 1 मार्च
प्रश्न- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) मानव सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता
(b) नागरिक सुरक्षा, जनसंख्या के लिए सुरक्षा की गारंटी
(c) एक सुरक्षित राष्ट्र
(d) सभी के लिए सुरक्षा
उत्तर: (b) नागरिक सुरक्षा, जनसंख्या के लिए सुरक्षा की गारंटी
प्रश्न- मुंबई में कॉलिंग सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(a) पीयूष गोयल
(b) अनुराग ठाकुर
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर: (a) पीयूष गोयल
प्रश्न- किस नौसैनिक युद्धपोत को भारत का पहला जलमग्न संग्रहालय बनाया जाएगा?
(a) INS विक्रांत
(b) INS गुलदार
(c) INS शक्ति
(d) INS कालिंदी
उत्तर: (b) INS गुलदार
प्रश्न- हाल ही में किसने इंग्लैंड की T20 और ODI टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया?
(a) जो रूट
(b) बेन स्टोक्स
(c) जोस बटलर
(d) मोईन अली
उत्तर: (c) जोस बटलर
प्रश्न- संयुक्त राष्ट्र और किस देश ने हिन्दी में समाचार प्रसारित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) बांग्लादेश
उत्तर: (c) भारत
प्रश्न- 2025 बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप किसने जीता?
(a) भारत
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इंडोनेशिया
उत्तर: (d) इंडोनेशिया
प्रश्न- जर्मनी के नए चांसलर कौन बने?
(a) ओलाफ शोल्ज
(b) फेडरिक मर्त्ज
(c) एंजेला मर्केल
(d) अन्ना बेयरबॉक
उत्तर: (b) फेडरिक मर्त्ज
प्रश्न- EPFO ने 2024-25 के लिए ब्याज दर कितनी घोषित की?
(a) 8.10%
(b) 8.25%
(c) 8.00%
(d) 8.50%
उत्तर: (b) 8.25%
प्रश्न- भारत में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कितनी रही?
(a) 5.8%
(b) 6.2%
(c) 7.1%
(d) 6.7%
उत्तर: (b) 6.2%
UKSSSB Police Constable GK in Hindi
प्रश्न- SPHEREx टेलीस्कोप किस अंतरिक्ष संगठन की पहल है?
(a) ISRO
(b) ESA
(c) NASA
(d) JAXA
उत्तर: (c) NASA
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में एक दुर्लभ जीवाश्म अवशेष खोजा गया है?
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) झारखंड
(d) उड़ीसा
उत्तर: (c) झारखंड
प्रश्न- हाल ही में 67वीं पुष्प प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर: (c) नई दिल्ली
प्रश्न- हाल ही में “उत्तम मोहंती” का निधन कितनी आयु में हुआ?
(a) 76 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 66 वर्ष
उत्तर: (d) 66 वर्ष
प्रश्न- राष्ट्रीय पुरानी चीज़ें दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 1 मार्च
(b) 2 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 7 अप्रैल
उत्तर: (b) 2 मार्च
प्रश्न- किस जगह “जल थल रक्षा 2025” का आयोजन हुआ?
(a) गोवा
(b) गुजरात के बेत द्वारका
(c) मुंबई
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर: (b) गुजरात के बेत द्वारका
प्रश्न- कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी “एथेना चंद्र मिशन” लॉन्च करेगी?
(a) ISRO
(b) SpaceX
(c) NASA
(d) Roscosmos
उत्तर: (c) NASA
प्रश्न- किस राज्य की पुलिस ने ईमेल के जरिए पहली ई-एफआईआर दर्ज की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तर: (b) जम्मू-कश्मीर
प्रश्न- हाल ही में खजुराहो में 139 कलाकारों ने लगातार कितने घंटे नृत्य कर शास्त्रीय नृत्य मैराथन का विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) 12 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 24 घंटे
(d) 36 घंटे
उत्तर: (c) 24 घंटे
प्रश्न- योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कितनी नई आध्यात्मिक गलियारों की घोषणा की?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 7
उत्तर: (c) 5
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने “गोल्ड कार्ड वीजा” शुरू करने की घोषणा की है?
(a) अमेरिका
(b) सऊदी अरब
(c) यूएई
(d) कनाडा
उत्तर: (a) अमेरिका प्रश्न- किस तिथि को विश्व वन्यजीव दिवस
प्रश्न- किसे भारत के 23वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) जस्टिस संजय किशन कौल
(b) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
(c) जस्टिस दीपक मिश्रा
(d) जस्टिस अरुण मिश्रा
उत्तर: (b) न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी
प्रश्न- भारत चीता परियोजना के तहत बोत्सवाना से कितने चीते लाएगा?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 10
उत्तर: (c) 8 चीते
प्रश्न- हाल ही में नीरज चोपड़ा ने पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल में कौन सा पदक जीता?
(a) कांस्य
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) स्वर्ण पदक
प्रश्न- हाल ही में किस IIT के शोधकर्ताओं ने कीटाणुओं से लड़ने के लिए ‘होस्ट प्रोटीन’ की खोज की?
(a) IIT चेन्नई
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT बॉम्बे
(d) IIT रुड़की
उत्तर: (c) IIT बॉम्बे
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने वैकल्पिक बैंकिंग चैनल अपनाने को बढ़ावा देने के लिए ‘ग्राहक मित्र’ तैनात किए?
(a) PNB
(b) SBI
(c) ICICI
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर: (b) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
प्रश्न- हाल ही में किन दो ग्रंथों को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किया गया?
(a) रामायण और वेद
(b) भगवद गीता और नाट्यशास्त्र
(c) उपनिषद और महाभारत
(d) वेद और पुराण
उत्तर: (b) भगवद गीता और नाट्यशास्त्र
प्रश्न- हाल ही में महाराष्ट्र ने किस झील को संरक्षण रिजर्व घोषित किया?
(a) कृष्णा झील
(b) डीपीएस फ्लेमिंगो झील
(c) ताडोबा झील
(d) कन्हेरी झील
उत्तर: (b) डीपीएस फ्लेमिंगो झील
प्रश्न- एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) संजय कुमार
(b) अजय भूषण पांडे
(c) अशोक लाल
(d) अश्विनी शर्मा
उत्तर: (b) अजय भूषण पांडे
UK Police Constable General Knowledge
प्रश्न- हाल ही में किसे T20 मुंबई लीग सीजन 3 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया?
(a) शुभमन गिल
(b) विराट कोहली
(c) रोहित शर्मा
(d) केएल राहुल
उत्तर: (c) रोहित शर्मा
प्रश्न- हाल ही में किसने 17वें लोक सेवा दिवस समारोह में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) उपराष्ट्रपति
(d) गृहमंत्री
उत्तर: (b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न- हाल ही में भारतीय सेना ने किस शहर में ‘वॉयस ऑफ किन्नौर’ सामुदायिक रेडियो स्टेशन लॉन्च किया?
(a) शिमला
(b) किन्नौर (हिमाचल प्रदेश)
(c) मनाली
(d) धर्मशाला
उत्तर: (b) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में
प्रश्न- हरियाणा में वीवीडियन के सबसे बड़े एसएमटी और मैकेनिकल इनोवेशन पार्क का उद्घाटन किसने किया?
(a) भूपेंद्र यादव
(b) अश्वनी वैष्णव
(c) मनोहर लाल खट्टर
(d) निर्मला सीतारमण
उत्तर: (b) केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव
प्रश्न- 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर: (b) ब्राजील
प्रश्न- हाल ही में किसे सर्बिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) मिलान टोमिच
(b) ड्यूरो मैकुट
(c) पेटार स्टोयानोव
(d) बोयान निकोलिक
उत्तर: (b) ड्यूरो मैकुट
प्रश्न- GTS 2025 का विषय क्या है?
(a) नवाचार
(b) एकता
(c) संभावना
(d) भविष्य
उत्तर: (c) संभावना
प्रश्न- हाल ही में किसे डेयर का सचिव और आईसीएआर का महानिदेशक नियुक्त किया गया?
(a) आरके शर्मा
(b) मांगी लाल जाट
(c) जगदीश चंद्र
(d) सतीश कुमार
उत्तर: (b) डॉ. मांगी लाल जाट
प्रश्न- हाल ही में किसे Laureus वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का खिताब मिला?
(a) मैक्स वेरस्टापेन
(b) मोंडो डुप्लांटिस
(c) नोवाक जोकोविच
(d) लियोनेल मेसी
उत्तर: (b) मोंडो डुप्लांटिस
प्रश्न- भारत ने 2025 ISSF विश्व कप में कुल कितने पदक जीते?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 10
उत्तर: (b) 7 पदक
प्रश्न- पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा पर चलने वाला दुनिया का पहला शहर कौन बना?
(a) एम्स्टर्डम
(b) लिस्बन
(c) अमरावती (आंध्र प्रदेश, भारत)
(d) सिडनी
उत्तर: (c) अमरावती (आंध्र प्रदेश, भारत)
प्रश्न- अप्रैल 2025 में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) नितिन गडकरी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) पीयूष गोयल
उत्तर: (c) सर्बानंद सोनोवाल
प्रश्न- मार्च 2025 में भारत के बुनियादी ढांचे के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 2.1%
(b) 3.8%
(c) 4.5%
(d) 5.9%
उत्तर: (b) 3.8 प्रतिशत
प्रश्न- हाल ही में बिहार के किस शहर में पहली बार सूर्य किरण एरोबैटिक शो का आयोजन किया जायेगा?
(a) गया
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) मुजफ्फरपुर
उत्तर: (b) पटना
प्रश्न- पृथ्वी दिवस 2025 की थीम क्या थी?
(a) पृथ्वी हमारी माता
(b) हमारी शक्ति, हमारा ग्रह
(c) पृथ्वी को बचाओ
(d) धरती का संरक्षण
उत्तर: (b) “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह”
प्रश्न- पृथ्वी दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 21 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 20 अप्रैल
उत्तर: (b) 22 अप्रैल
प्रश्न- भारत के लेदर और फुटवियर उद्योग में वर्ष 2024-25 में निर्यात में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
उत्तर: (c) 25 प्रतिशत
प्रश्न- हाल ही में किसने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) मनसुख मांडविया
(c) स्मृति ईरानी
(d) अमित शाह
उत्तर: (b) मनसुख मांडविया
प्रश्न- हाल ही में भारत ने इस्पात आयात पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाया?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%
उत्तर: (c) 12 प्रतिशत