EMRS GK Questions For Teaching and Non Teaching Exams
EMRS Notification has been announced on its official website, and lakhs of aspirants have applied for this application online. Now the time has come to crack this exam. There are many vacancies with different kinds of posts, teaching and nonteaching. In each category, exam general knowledge-related questions would come in this exam. If we talk about teachin, there are TG,T PGT Principal vacancies. So we have provided the most expected General study questions to help the aspirant.
EMRS GK Questions for TGT PGT
According to the latest syllabus and exam pattern, of EMRS teaching section contains the 10-mark questions. These questions are based on the latest exam pattern and syllabus. Mainly,y EMRS questions wouldbe based on History, Politics, Geography, and General Science. The General Awareness section of the EMRS PGT (Eklavya Model Residential School Post Graduate Teacher) exam provides considerable importance, accounting for 10 questions worth 10 marks. To perform exceptionally well in the GA section of the EMRS PGT exam, it is vital to concentrate on the following core topics during your preparation.
EMRS GK Questions for Non-Teaching
In this exam, General knowledge-related questions would be added to the questions in the teaching exam too. We are going to add a few most expected questions and answers to general knowledge.
प्रश्न- जल सेना को किस चोल राजा ने प्रारम्भ किया था?
A) राजराज प्रथम
B) करिकाल चोल
C) राजा नरेश
D) चोलपति
उत्तर: A) राजराज प्रथम
प्रश्न- दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
A) औरंगजेब
B) शाहजहां
C) अकबर
D) जहांगीर
उत्तर: A) औरंगजेब
प्रश्न- कांग्रेस का 27वां अधिवेशन कहाँ हुआ था?
A) पटना (बांकीपुर)
B) दिल्ली
C) मुंबई
D) कोलकाता
उत्तर: A) पटना (बांकीपुर)
प्रश्न- सच्चिदानंद सिन्हा किस आंदोलन से जुड़े थे?
A) असहयोग आंदोलन
B) भारत छोड़ो आंदोलन
C) स्वराज आंदोलन
D) दांडी यात्रा
उत्तर: B) भारत छोड़ो आंदोलन
प्रश्न- 9वीं लोकसभा कब भंग की गई थी?
A) 13 मार्च 1990
B) 13 मार्च 1991
C) 13 अप्रैल 1991
D) 1 मई 1991
उत्तर: B) 13 मार्च 1991
प्रश्न- सर्वप्रथम किस वर्ष राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता मिली थी?
A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995
उत्तर: B) 1985
प्रश्न- आम आदमी बीमा योजना का प्रारम्भ कब हुआ था?
A) 2 अक्टूबर 2005
B) 2 अक्टूबर 2006
C) 2 अक्टूबर 2007
D) 2 अक्टूबर 2008
उत्तर: C) 2 अक्टूबर 2007
प्रश्न- भारत में नगरीय केंद्रों की वर्गीकृत संख्या कितनी है?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
उत्तर: C) 6
प्रश्न- चुंबकीय सुई किस दिशा की तरफ संकेत करती है?
A) पूर्व दिशा
B) उत्तर दिशा
C) पश्चिम दिशा
D) दक्षिण दिशा
उत्तर: B) उत्तर दिशा
प्रश्न- भारत ने किस शहर में सुपर कम्प्यूटर (परम) स्थापित किया है?
A) बेंगलुरु
B) पुणे
C) हैदराबाद
D) चेन्नई
उत्तर: B) पुणे
प्रश्न- सबसे भारी प्राकृतिक तत्व क्या है?
A) सोना
B) यूरेनियम
C) ताँबा
D) प्लेटिनम
उत्तर: B) यूरेनियम
प्रश्न- कौन सा अंग शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है?
A) हृदय
B) फेफड़े
C) हाइपोथैलेमस
D) लिवर
उत्तर: C) हाइपोथैलेमस
प्रश्न- अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
A) मौर्य
B) हर्यक
C) शिशुनाग
D) शक
उत्तर: B) हर्यक
प्रश्न- शाहजहां के शासनकाल के समय राजकवि कौन थे?
A) बिहारी
B) मीर तकी मीर
C) कलीम
D) ग़ालिब
उत्तर: C) कलीम
प्रश्न- सविनय अवज्ञा आंदोलन किस यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ था?
A) खेड़ा सत्याग्रह
B) चंपारण सत्याग्रह
C) दांडी यात्रा
D) गुजरात सत्याग्रह
उत्तर: C) दांडी यात्रा
प्रश्न- मुस्लिम लीग ने 1946 के चुनाव के बाद अपनी सरकार किस राज्य में बनाई थी?
A) पंजाब
B) बंगाल
C) उड़ीसा
D) बिहार
उत्तर: B) बंगाल
प्रश्न- भारत के 12वें प्रधानमंत्री कौन थे?
A) देवगौड़ा
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) चंद्रशेखर
D) मनमोहन सिंह
उत्तर: A) देवगौड़ा
प्रश्न- सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है?
A) 60 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 65 वर्ष
D) 70 वर्ष
उत्तर: C) 65 वर्ष
प्रश्न- किस देश ने सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचक चुना है?
A) भूटान
B) नेपाल
C) श्रीलंका
D) मालदीव
उत्तर: A) भूटान
प्रश्न- रेशम का कीट किस पौधे की पत्तियों पर पनपता है?
A) पेरंपू
B) महुआ
C) शहतूत
D) नीम
उत्तर: C) शहतूत
प्रश्न- घड़ियाल किस नदी में अधिक पाया जाता है?
A) यमुना
B) गंगा
C) सरस्वती
D) गोदावरी
उत्तर: B) गंगा
प्रश्न- सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक महान
B) चंद्रगुप्त मौर्य
C) सम्राट विक्रमादित्य
D) गुरज
उत्तर: A) अशोक महान
प्रश्न- 1857 की क्रांति किस शहर में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी?
A) दिल्ली
B) मेरठ
C) कानपुर
D) लखनऊ
उत्तर: B) मेरठ
प्रश्न- नोआखाली काल में महात्मा गांधी के सचिव कौन थे?
A) सुभाष चंद्र बोस
B) राजगोपालाचारी
C) प्यारे लाल
D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: C) प्यारे लाल
प्रश्न- “प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना” की शुरुआत कब हुई थी?
A) 12 सितंबर 2018
B) 12 सितंबर 2019
C) 12 सितंबर 2020
D) 12 सितंबर 2021
उत्तर: B) 12 सितंबर 2019
प्रश्न- भारत के किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र
उत्तर: A) उत्तर प्रदेश
प्रश्न- संस्कारों की संख्या कितनी है?
A) 14
B) 15
C) 16
D) 17
उत्तर: C) 16
प्रश्न- हड़प्पा में किस रंग के मिट्टी के बर्तनों का उपयोग हुआ था?
A) सफेद
B) लाल
C) पीला
D) नीला
उत्तर: B) लाल
प्रश्न- नारियल उत्पादन में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) कर्नाटक
D) गोवा
उत्तर: B) केरल
प्रश्न- सबसे लंबे रेशे के कपास का उत्पादक देश कौन है?
A) भारत
B) अमेरिका
C) पाकिस्तान
D) श्रीलंका
उत्तर: B) अमेरिका
प्रश्न- लीसा किस वृक्ष से प्राप्त होता है?
A) देवदार
B) चीड़
C) शीशम
D) सागवान
उत्तर: B) चीड़
प्रश्न- पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
A) 22 मार्च
B) 22 अप्रैल
C) 22 मई
D) 22 जून
उत्तर: B) 22 अप्रैल
प्रश्न- सबसे अधिक कोयले की खान किस देश में है?
A) भारत
B) चीन
C) अमेरिका
D) रूस
उत्तर: C) अमेरिका
प्रश्न- कौन सा पौधा प्रदूषण संकेतक पौधा है?
A) बोन्साई
B) लाइकेन
C) पालम
D) नीम
उत्तर: B) लाइकेन
प्रश्न- मनुष्य के शरीर के किस भाग की माँसपेशियां सबसे मजबूत होती हैं?
A) बाइसेप्स
B) जबड़े की
C) पैर की
D) पीठ की
उत्तर: B) जबड़े की
प्रश्न- अपोलो-8 अंतरिक्ष खोज के लिए कब छोड़ा गया था?
A) 21 दिसंबर 1966
B) 21 दिसंबर 1967
C) 21 दिसंबर 1968
D) 21 दिसंबर 1969
उत्तर: C) 21 दिसंबर 1968
प्रश्न- विटामिन A के लिए सबसे अच्छा स्रोत है?
A) गाजर
B) पालक
C) केला
D) आलू
उत्तर: A) गाजर
प्रश्न- डाइमेकस किसके शासनकाल में भारत आया था?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिन्दुसार
C) अशोक महान
D) सम्राट विक्रमादित्य
उत्तर: B) बिन्दुसार
प्रश्न- अबुल कलम आजाद लगातार कितने वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे?
A) 4 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 7 वर्ष
उत्तर: C) 6 वर्ष
प्रश्न- जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया था?
A) तिहाड़ जेल
B) सिधार्थनगर जेल
C) हजारीबाग जेल
D) बारबन जेल
उत्तर: C) हजारीबाग जेल
प्रश्न- सर्वप्रथम राज्यसभा का गठन कब हुआ था?
A) 1950
B) 1951
C) 1952
D) 1953
उत्तर: C) 1952
प्रश्न- मध्य प्रदेश में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
A) 9
B) 10
C) 11
D) 12
उत्तर: C) 11