BHU Junior Clerk GK Questions PDF in Hindi
Are you preparing the BHU Junior Clerk exam? If yes you have come at right destination here we have provided the most expected General Knowledge Questions for the BHU Junior Clerk Exam 2025. As per the latest exam pattern of this exam total questions will be asked 100 and same marks. If you want to qualify this exam at first attempt you need to have the best BHU Junior Clerk book and study materials.
BHU Junior Clerk GK Question in Hindi
We have added the most important questions and answers in one liner for the BHU Junior Clerk exam. Each question and answers plays the vital role to score the good number in the coming exam. All question are based on the latest exam pattern and syllabus.
प्रश्न- पान मसाले का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रमुख रूप से होता है?
उत्तर- कानपुर
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस जिले में बमरौली हवाई अड्डा स्थित है?
उत्तर- इलाहाबाद
प्रश्न- दूरसंचार का आरम्भ उत्तर प्रदेश में कब हुआ?
उत्तर- मार्च, 1854
प्रश्न- समाज कल्याण विभाग की स्थापना उत्तर प्रदेश में कब की गई थी?
उत्तर- फरवरी, 1955
प्रश्न- उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें है?
उत्तर- 80
प्रश्न- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर- 6 वर्ष
प्रश्न- आशा ज्योति केंद्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश में कब की गई थी?
उत्तर- 2015 में
प्रश्न- ज्ञानपीठ पुरस्कार से केदारनाथ सिंह को कब सम्मानित किया गया था?
उत्तर- 2013 में
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस शहर में मुंशी प्रेमचन्द का जन्म हुआ था?
उत्तर- वाराणसी में
प्रश्न- उत्तर प्रदेश में कितने मण्डल है?
उत्तर- 18
BHU Junior Clerk GK in Hindi
To crack the BHU clerk exam in first attempt you need to prepare these questions. We have designed these questions for the BHU Clerk exam. BHU Clerk exam is the most valuable exam and in this exam many kinds of the question related to the Uttar Pradesh and other central exam related questions will be asked. Our each question of the BHU Clerk exam is in Hindi so that everyone can understand and prepare this exam.
प्रश्न- उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?
उत्तर- 100
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस शहर में ‘डोमराजा का महल’ स्थित है?
उत्तर- वाराणसी
प्रश्न- मेरठ जिले में स्थित ‘बरनावा का किला’ किस काल में बनवाया गया था?
उत्तर- महाभारत काल
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस जिले में अहरौरा शिलालेख पाया गया है?
उत्तर- वाराणसी
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस शहर में एशिया का प्रथम ‘डी एन ए’ बैंक आया था है?
उत्तर- लखनऊ
प्रश्न- झांसी के किले पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ था?
उत्तर- 5 अप्रैल,1858
प्रश्न- कानपुर मे 1857 में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था?
उत्तर- नाना साहेब
प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस नगर में 1904 में कांग्रेस का चौथा अधिवेशन हुआ था?
उत्तर- प्रयाग (इलाहाबाद)
प्रश्न- उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है?
उत्तर- बारहसिंगा
प्रश्न- शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में किस वर्ष की गई थी?
उत्तर- 2000 – 01
BHU Junior Clerk GK PDF
If you are preparing the BHU Junior Clerk exam you must prepare these questions of the General Knowledge. Each question is very vital for this coming exam. To help the candidates we have added the BHU Clerk exam GK Question in PDF form. PDF is the best way to prepare the current affairs and other govt exam related general knowledg
प्रश्न- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय किस शहर में है?
उत्तर- जबलपुर
प्रश्न- शक्ति का मात्रक क्या है?
उत्तर- वाट
प्रश्न- एक बैरल में कितने लीटर तेल रहता है?
उत्तर- 159 लीटर
प्रश्न- किस देश ने सुपरकंप्यूटर ‘ मैजिक क्यूब ‘ को बनाया है?
उत्तर- चीन
प्रश्न- जर्मन सिल्वर में कितने प्रतिशत चांदी पाई जाती है?
उत्तर- 0 प्रतिशत
प्रश्न- किस विधि द्वारा पृथ्वी की आयु की मापन की जाती है?
उत्तर- यूरेनियम विधि
प्रश्न- यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में पाया जाता है?
उत्तर- एमाइड रूप में
प्रश्न- किस छंद को रबर या केंचुआ छंद कहा जाता है?
उत्तर- मुक्तक छंद
प्रश्न- ‘ दी ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज ‘ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- चार्ल्स डार्विन
प्रश्न- महाकाल उपन्यास के लेखक कौन है?
उत्तर- अमृतलाल नागर
प्रश्न- भारतीय प्राग इतिहास का पिता किसे कहा जाता है?
उत्तर- रॉबर्ट ब्रूस फुट