UKSSSC VDO Current Affairs Questions in Hindi
Uttarakhand VDO exam will be conducted on the 21st of September throughout Uttarakhand in different exam centres. As per the official website, the UKSSSC VDO Admit Card 2025 has been announced and only those candidates can download their call letter who have applied this application form earlier. Today, we are going to provide the most important current affairs questions collection with answers to help you score a good number in this exam.
As per the latest syllabus and exam pattern in this exam, 40 questions are based on the Current Affairs and General Studies topics. As per the previous year’s question papers of the UKSSSC VDO Exam, more than 10 questions were based on current affairs topics.
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
Current affairs topic plays a vital role in the exam of UKSSSC VDO Exam 2025. We have added the most important expected current affairs questions from the last 6 months, from January to August, so that your exam can be easy and simple. In view of the aspirants’ requirements, we have selected the questions from the burning topics like Sports, Politics, Science, Events, Appointments, etc.
प्रश्न- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) स्मार्ट च्वाइस, स्मार्ट जीवन
(b) उपभोक्ता सशक्तिकरण
(c) स्थायी जीवनशैली के लिए एक न्यायोचित परिवर्तन
(d) सुरक्षित डिजिटल वर्ल्ड
उत्तर: (c) स्थायी जीवनशैली के लिए एक न्यायोचित परिवर्तन
प्रश्न- हाल ही में किस विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग – खनिज और खनन के लिए भारत का शीर्ष विश्वविद्यालय माना गया?
(a) IIT रुड़की
(b) BHU
(c) ISM धनबाद
(d) IIT बॉम्बे
उत्तर: (c) ISM धनबाद
प्रश्न- ISM धनबाद ने विश्व स्तर पर कौन सी रैंक हासिल की?
(a) 10वीं
(b) 15वीं
(c) 20वीं
(d) 30वीं
उत्तर: (c) 20वीं
प्रश्न- हाल ही में किसने राष्ट्रव्यापी वित्तीय साक्षरता अभियान शुरू किया?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (NCFE)
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) सेबी
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर: (a) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (NCFE)
प्रश्न- किस संस्था को सेंट्रल बैंकिंग (लंदन, यूके) द्वारा ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025’ के लिए चुना गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) HSBC
(c) सेबी
(d) SBI
उत्तर: (a) भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन कहाँ किया?
(a) असम के नागांव में
(b) असम के गोलाघाट में
(c) गुवाहाटी
(d) जोरहाट
उत्तर: (b) असम के गोलाघाट में
प्रश्न- किस शहर में जल स्थिरता सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) पुणे
उत्तर: (b) नई दिल्ली
प्रश्न- किस मंत्रालय ने PM-YUVA योजना का तीसरा संस्करण लॉन्च किया?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय – उच्च शिक्षा विभाग
(d) कौशल विकास मंत्रालय
उत्तर: (c) शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग
प्रश्न- भारत ने हाल ही में अपनी यूनेस्को की संभावित सूची (Tentative List) में कितनी नई संपत्तियाँ जोड़ी?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छह
(d) आठ
उत्तर: (c) छह (6)
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में कौन सा देश दुबई में FDI का शीर्ष स्रोत बन गया है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर: (c) भारत
प्रश्न- हाल ही में भारत और किस देश ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “बोंगोसागर 2025” किया?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) इंडोनेशिया
उत्तर: (a) बांग्लादेश
प्रश्न- राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 21 जनवरी
(d) 24 अप्रैल
उत्तर: (b) 16 मार्च
प्रश्न- हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में सिटी इनफिनिट स्पेसेस के डेटा सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) नोएडा
(d) मेरठ
उत्तर: (c) नोएडा
प्रश्न- हाल ही में पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कितने रुपए का बजट पेश किया?
(a) 13200 करोड़
(b) 13600 करोड़
(c) 13900 करोड़
(d) 14000 करोड़
उत्तर: (b) 13600 करोड़ रुपये
प्रश्न- जल संकट से निपटने के लिए भारतीय रेलवे किस मिशन के तहत तालाब खोदेगा?
(a) मिशन स्वच्छ भारत
(b) मिशन अमृत सरोवर
(c) मिशन वाराही
(d) मिशन बारिश
उत्तर: (b) मिशन अमृत सरोवर
प्रश्न- हाल ही में किसने अनिश्चितता के बीच दक्षता बढ़ाने के लिए ‘यूएन80 पहल’ की घोषणा की?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस
(c) विश्व बैंक
(d) G-20
उत्तर: (b) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
प्रश्न- किस भारतीय खिलाड़ी को 2025 में ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड’ के लिए नामांकित किया गया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) रोहित शर्मा
(c) ऋषभ पंत
(d) साक्षी मलिक
उत्तर: (c) ऋषभ पंत
प्रश्न- प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत किस राज्य ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (b) महाराष्ट्र
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल किस टीम ने जीता?
(a) दिल्ली कैपिटल्स
(b) मुंबई इंडियंस
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) रॉयल चैलेंजर्स
उत्तर: (b) मुंबई इंडियंस
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान कौन है?
(a) स्मृति मंधाना
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) शेफाली वर्मा
(d) हरलीन देओल
उत्तर: (b) हरमनप्रीत कौर
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया?
(a) हरलीन देओल
(b) नेट साइवर-ब्रंट
(c) अमेलिया केर
(d) शेफाली वर्मा
उत्तर: (b) नेट साइवर-ब्रंट
प्रश्न- हाल ही में किसे टाटा कम्युनिकेशंस का चेयरमैन नियुक्त किया गया?
(a) एन गणपति सुब्रमण्यम
(b) राजेंद्र सिंह
(c) ए.के. अरोड़ा
(d) आर.के. शर्मा
उत्तर: (a) एन गणपति सुब्रमण्यम
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने 5000 किमी रेंज वाला राडार तैनात किया?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) अमेरिका
उत्तर: (b) चीन
प्रश्न- किसने GEMMA – AI मॉडल लॉन्च किया?
(a) मेटा
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) अमेज़न
उत्तर: (c) गूगल
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में पीएमश्री योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कितने स्कूलों का चयन किया गया?
(a) 150
(b) 200
(c) 180
(d) 250
उत्तर: (c) 180
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच में किसे “मैन ऑफ द मैच” चुना गया?
(a) अमेलिया केर
(b) शेफाली वर्मा
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) नेट साइवर-ब्रंट
उत्तर: (c) हरमनप्रीत कौर
प्रश्न- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 33वें जज कौन बने?
(a) जस्टिस अरविंद कुमार
(b) जस्टिस जॉयमाला बागची
(c) जस्टिस एम.एम. शेख
(d) जस्टिस दिनेश महेश्वरी
उत्तर: (b) जस्टिस जॉयमाला बागची
प्रश्न- हाल ही में किसने W-35 नोंथाबुरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीता?
(a) सुमति और मनसा
(b) रश्मिका और वैदेही
(c) अनुंभा और रिया
(d) संध्या और दिशा
उत्तर: (b) रश्मिका और वैदेही
प्रश्न- किस टीम ने ऐतिहासिक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीता?
(a) इंडिया मास्टर्स
(b) ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
(c) जापान मास्टर्स
(d) दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स
उत्तर: (a) इंडिया मास्टर्स
प्रश्न- हाल ही में भारत के साथ किस देश ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(a) रूस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर: (c) न्यूजीलैंड
प्रश्न- स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में भारत ने कितने पदक जीते?
(a) 27
(b) 29
(c) 33
(d) 41
उत्तर: (c) 33
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 में पर्पल कैप किस खिलाड़ी को मिला?
(a) पूनम यादव
(b) झूलन गोस्वामी
(c) अमेलिया केर
(d) दीप्ति शर्मा
उत्तर: (c) अमेलिया केर
प्रश्न- आयुध निर्माण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 7 मार्च
(b) 18 मार्च
(c) 12 अप्रैल
(d) 25 मार्च
उत्तर: (b) 18 मार्च
प्रश्न- महिला प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया था?
(a) वानखेड़े स्टेडियम
(b) ब्रेबोर्न स्टेडियम
(c) डीवाई पाटिल स्टेडियम
(d) अरुण जेटली स्टेडियम
उत्तर: (b) ब्रेबोर्न स्टेडियम
प्रश्न- नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के 10वें संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(d) निर्मला सीतारमण
उत्तर: (c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न- महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएँ मराठी में कराने की घोषणा किसने की?
(a) एकनाथ शिंदे
(b) फडणवीस
(c) अजित पवार
(d) उद्धव ठाकरे
उत्तर: (b) मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस
प्रश्न- हाल ही में नई दिल्ली में फिट इंडिया कार्निवल का उद्घाटन किसने किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) राजनाथ सिंह
(c) मनसुख मंडाविया
(d) नीता अंबानी
उत्तर: (c) मनसुख मंडाविया
UKSSSC VDO Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में शनि ग्रह के पास कितने नए चंद्रमा मिले?
(a) 99
(b) 108
(c) 128
(d) 143
उत्तर: (c) 128
प्रश्न- हाल ही में गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद का निधन हुआ, वे कौन थे?
(a) पद्मश्री वैज्ञानिक
(b) शास्त्रीय गायक
(c) लेखक
(d) चित्रकार
उत्तर: (b) शास्त्रीय गायक
प्रश्न- हाल ही में महमुदुल्लाह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, वे किस देश के खिलाड़ी थे?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) अफगानिस्तान
उत्तर: (b) बांग्लादेश
प्रश्न- हाल ही में Honda Car India के नए अध्यक्ष और CEO कौन बने?
(a) ताकाशी नाकाजिमा
(b) सुजुकी मात्सु
(c) शिंजो तोमो
(d) यामागुची हिको
उत्तर: (a) श्री ताकाशी नाकाजिमा
प्रश्न- हरियाणा सरकार ने 2025-26 के लिए कितने का बजट पेश किया?
(a) 1 लाख 85 हजार करोड़
(b) 2 लाख 5 हजार करोड़
(c) 1 लाख 95 हजार करोड़
(d) 2 लाख 20 हजार करोड़
उत्तर: (b) 2 लाख 5 हजार करोड़