RRB NTPC Current Affairs Questions in Hindi (Download PDF)

Current Affairs plays a major role in all railway exams like NTPC, Group D, Assistant, Technician, etc. Such as if we see the syllabus and exam pattern of the RRB NTPC Exam 2025 tier 1 exam. According to the latest syllabus and exam pattern of NTPC Tier Exam, 40 questions are based on GK, GS, and Current Affairs.

Given the aspirants’ need and requirement, we have brought the list of the most significant current affairs questions and answers for the NTPC Undergraduate Tier Current Affairs Question. According to last year’s question papers, these types of questions were asked.

RRB NTPC Current Affairs Quiz

In this exam last 1 year questions are based on the Current Affairs. We have listed the most relevant and important current affairs questions Quiz in Hindi to help you. These are the most expected current affairs questions and answers.

These questions contain the National and International news like sports, events, science, Finance, Technology, etc. Study these recommended questions below, and given in the MCQs or Quiz format. We suggest everyone study these questions and spend more time on them.

Check: RRB NTPC Undergraudate GK Questions in Hindi

प्रश्न- हाल ही में XIV पोप बनने वाले पहले अमेरिकी कौन बने?
(a) जोसेफ ए. फोर्ड
(b) लॉरेंस पामर
(c) रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्त
(d) थॉमस फ्रेंकलिन
उत्तर: (c) रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्त

प्रश्न- एयरपोर्ट शो और ग्लोबल एयरपोर्ट लीडर्स फोरम का 24वां संस्करण किस देश में संपन्न हुआ?
(a) सिंगापुर
(b) संयुक्त अरब अमीरात (दुबई)
(c) भारत
(d) अमेरिका
उत्तर: (b) दुबई

प्रश्न- क्वाड देशों ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमरीका ने किस शहर में टेबलटॉप अभ्यास के लिए बैठक की?
(a) सिडनी
(b) न्यूयॉर्क
(c) टोक्यो
(d) होनोलुलु
उत्तर: (d) होनोलुलु

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य ने प्रवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए “ज्योति योजना” शुरू की?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर: (b) केरल

प्रश्न- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पुरस्कार 2025 में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी किसे चुना गया?
(a) अनिरुद्ध ठाकुर
(b) सुभाशीष बोस
(c) क्लिफोर्ड मिरांडा
(d) संजीव सिंह
उत्तर: (b) सुभाशीष बोस

प्रश्न- भारत और किस देश ने नए समझौता ज्ञापन के साथ बौद्ध संबंधों को मजबूत किया?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
उत्तर: (c) वियतनाम

प्रश्न- हाल ही में किसने नई दिल्ली में कोलंबिया इंडिया एनर्जी डायलॉग को सम्बोधित किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पीयूष गोयल
(c) एस जयशंकर
(d) मनसुख मंडाविया
उत्तर: (b) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल

प्रश्न- हाल ही में भारत और किस देश ने एफटीए और दोहरे अंशदान समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) सऊदी अरब
उत्तर: (c) यूनाइटेड किंगडम

प्रश्न- हाल ही में किसने GLEX 2025 में भारत के अंतरिक्ष रोडमैप का आवरण किया?
(a) डॉ. जी. माधवन
(b) नरेंद्र मोदी
(c) एस. सोमनाथ
(d) पीयूष गोयल
उत्तर: (b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने एनएचआई के लिए सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर: (b) कोटक महिंद्रा बैंक

प्रश्न- हाल ही में सीके बिड़ला समूह ने अपना नाम बदलकर क्या रखा?
(a) सीकेसी बिड़ला समूह
(b) सीकेए बिड़ला समूह
(c) बिड़ला कोर्प
(d) सीके ओमेगा
उत्तर: (b) सीकेए बिड़ला समूह

RRB NTPC Current Affairs Questions in Hindi

If we talk about the RRB NTPC Undergraduate Current Affairs Questions in Hindi, we always remember the candidates who prefer to study the current affairs questions in Hindi. Most of the North India states Students prefer to study in the Hindi Medium. We have tried to provide the most relevant RRB NTPC Current Affairs Questions and their importance in the exam.

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने वरिष्ठ कलाकारों, कला विद्वानों के लिए “पंडित लखमी चंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना” की घोषणा की?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर: (b) हरियाणा सरकार

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (IMDEX) एशिया 2025 में किस भारतीय नौसेना जहाज (INS) ने भाग लिया?
(a) INS विक्रांत
(b) INS करंज
(c) INS किल्टन
(d) INS कोच्चि
उत्तर: (c) INS किल्टन

प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में 2018 के बाद से निपाह वायरस का सातवां प्रकोप सामने आया?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर: (b) केरल

प्रश्न- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2025 में कितना मुनाफा कमाया?
(a) 1.02 लाख करोड़ रुपये
(b) 1.23 लाख करोड़ रुपये
(c) 1.78 लाख करोड़ रुपये
(d) 90,000 करोड़ रुपये
उत्तर: (c) 1.78 लाख करोड़ रुपये

प्रश्न- हाल ही में भारत और किस देश ने सीईपीए वार्ता शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए?
(a) ब्राजील
(b) चिली
(c) न्यूजीलैंड
(d) सिंगापुर
उत्तर: (b) चिली

प्रश्न- सरकार ने 2025-26 के लिए कितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया?
(a) 354.64 मिलियन टन
(b) 240 मिलियन टन
(c) 400 मिलियन टन
(d) 310 मिलियन टन
उत्तर: (a) 354.64 मिलियन टन

प्रश्न- भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वार्ता का पहला दौर कहाँ संपन्न हुआ?
(a) अहमदाबाद
(b) वेलिंगटन
(c) नई दिल्ली
(d) सिडनी
उत्तर: (c) नई दिल्ली

प्रश्न- किस देश ने एशिया के 10वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
उत्तर: (b) नेपाल

प्रश्न- सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर: (c) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न- हाल ही में भारत के वेयरहाउसिंग सेक्टर में मार्च तिमाही में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 32%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%
उत्तर: (c) 50 प्रतिशत

प्रश्न: भारत सरकार की ‘Hydrogen for Heritage’ पहल का उद्देश्य क्या है?
 A) 10 सौर ऊर्जा ट्रेनें
 B) 35 हाइड्रोजन-चालित ट्रेनें
 C) 50 जैव ईंधन बसें
 D) 100 विद्युत ट्राम
 सही उत्तर: 35 हाइड्रोजन-चालित ट्रेनें

प्रश्न: किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओ के लिए (पुरुष – 5 हजार , महिला – 6 हजार) मासिक सहायता की शुरुआत की?
 A) उत्तर प्रदेश
 B) राजस्थान
 C) मध्य प्रदेश
 D) बिहार
 सही उत्तर: मध्य प्रदेश

प्रश्न: हाल ही में किस IIT संस्थान ने बांस को ऑटोमोबाइल के लिए तैयार किया?
 A) IIT मद्रास
 B) IIT कानपूर
 C) IIT गुवाहटी
 D) IIT दिल्ली
 सही उत्तर: IIT गुवाहटी

प्रश्न: SBI रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक सक्रिय GST करदाता हैं?
 A) महाराष्ट्र
 B) गुजरात
 C) उत्तर प्रदेश
 D) तमिलनाडु
 सही उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न: महिला प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
 A) अभिषेक नायर
 B) झूलन गोस्वामी
 C) मिताली राज
 D) हरमनप्रीत कौर
 सही उत्तर: अभिषेक नायर

प्रश्न: पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
 A) नूतन सिंह
 B) रमा प्रपन्न
 C) विपुल मनुभाई पंचोली
 D) रवि प्रसाद
 सही उत्तर: विपुल मनुभाई पंचोली

प्रश्न: WTA एकल मैच जीतने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं?
 A) सेरेना विलियम्स
 B) मार्टिना हिंगिस
 C) वीनस विलियम्स
 D) सिमोना हालेप
 सही उत्तर: वीनस विलियम्स

प्रश्न: जीपी बिड़ला मेमोरियल पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया?
 A) डॉ. वी. नारायणन
 B) डॉ. आरती अग्रवाल
 C) डॉ. विजय शंकर
 D) डॉ. राजीव मिश्रा
 सही उत्तर: डॉ. वी. नारायणन

प्रश्न: संसद रत्न पुरस्कार 2025 से कितने सांसदों को सम्मानित किया गया?
 A) 5
 B) 29
 C) 17
 D) 12
 सही उत्तर: 17

प्रश्न: विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनीं?
 A) अनाहत सिंह
 B) दीपिका पल्लीकल
 C) जोशना चिनप्पा
 D) तन्वी खन्ना
 सही उत्तर: अनाहत सिंह

प्रश्न: भारतीय वायु सेवा ने सितंबर 2025 तक किस लड़ाकू विमान को रिटायर करने की घोषणा की?
 A) मिग 21
 B) मिराज 2000
 C) सुखोई 30
 D) मिग 29
 सही उत्तर: मिग – 21

प्रश्न: FIDE महिला शतरंज विश्व कप 2025 किसने जीता?
 A) कोनेरू हम्पी
 B) दिव्या देशमुख
 C) सुब्बारमन विजयलक्ष्मी
 D) वंतिका अग्रवाल
 सही उत्तर: दिव्या देशमुख

प्रश्न: SPARSH (System for Pension Administration Raksha) किस मंत्रालय की पहल है?
 A) वित्त मंत्रालय
 B) गृह मंत्रालय
 C) रक्षा मंत्रालय
 D) सामाजिक न्याय मंत्रालय
 सही उत्तर: C) रक्षा मंत्रालय

प्रश्न: ‘Exercise Drone Prahar’ भारतीय सेना का सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया था?
 A) अरुणाचल प्रदेश
 B) जम्मू और कश्मीर
 C) पंजाब
 D) राजस्थान
 सही उत्तर: A) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न: ‘July Storm’ नामक नौसैनिक अभ्यास किस देश ने जुलाई 2025 में शुरू किया?
 A) चीन
 B) रूस
 C) अमेरिका
 D) जापान
 सही उत्तर: B) रूस

प्रश्न: “वीर परिवार सहायता योजना” किस संस्था ने शुरू की?
 A) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA)
 B) रक्षा मंत्रालय
 C) गृह मंत्रालय
 D) आयुष मंत्रालय
 सही उत्तर: A) NALSA

प्रश्न: विश्व विश्वविद्यालय खेलों में 5000 मीटर दौड़ में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं?
 A) प्रवीण चित्रवेल
 B) सीमा
 C) सेजल सिंह
 D) वैष्णवी अदकर
 सही उत्तर: B) सीमा

प्रश्न: किसने पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता?
 A) प्रवीण चित्रवेल
 B) प्रणीत कौर
 C) साहिल जाधव
 D) साहिल राजेश जाधव
 सही उत्तर: D) साहिल राजेश जाधव

प्रश्न: बिहार के वैशाली में उद्घाटित नया बौद्ध संग्रहालय और स्मारक स्तूप किस नाम से जाना जाता है?
 A) महाबोधि संग्रहालय
 B) वैशाली संग्रहालय
 C) बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मारक स्तूप
 D) राजगीर संग्रहालय
 सही उत्तर: C) बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मारक स्तूप

प्रश्न: जून 2025 में भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर कितनी रही?
 A) 5%
 B) 1.5%
 C) 4.9%
 D) 3%
 सही उत्तर: B) 1.5%

प्रश्न: संसद टीवी के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
 A) राजित पुन्हानी
 B) उत्पल कुमार सिंह
 C) मनोज सिन्हा
 D) संजय सिंह
 सही उत्तर: B) उत्पल कुमार सिंह

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *