SSC CHSL Current Affairs Questions With Answers
SSC CHSL Exam will be conducted from 12th to 30th November all over India at different exam centres. SSC CHSL Exam is conducted online in two tiers, 1 and 2. Today, we have come up with the most important topics that help you to score the max to max number in both tiers. According to the latest syllabus and exam pattern, 100 questions and 200 marks are confirmed for the tier 1 exam.
Means each question carries a 1 number, and a negative mark is 1/2 if you mark any wrong answer. Before attending this exam, aspirants must check the official syllabus and prepare accordingly. In this exam, Reasoning, Mathematics, General Knowledge and General English. Each section carries 25 questions in the prelims exam.
SSC CHSL Current Affairs
Today, we are going to provide you with the most expected current affairs questions and answers for the SSC CHSL Online exam. 10 questions based on the current affairs out of the 25 questions of the General Awareness part. Nowadays, current affairs questions are asked in all kinds of exams. Mainly, questions are framed last 1 year’s current affairs questions, based on national, international events, or any special government scheme, sports-related, Awards, important days, etc.
SSC CHSL Current Affairs Quiz
Let’s practice on the questions below, which are the most expected and chosen from last year’s questions from all kinds of events. Below, we have provided the top 30 most expected current affairs questions to practice and score an adequate number in the running SSC CHSL Exam. Current Affairs is a major part of the SSC CHSL Exam.
प्रश्न- हाल ही में किसने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) निदेशक की नियुक्ति के लिए समिति की बैठक की अध्यक्षता की?
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पीयूष गोयल
(d) अनुराग ठाकुर
उत्तर: (b) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न- भारत का पहला गोल्ड-मेल्टिंग एटीएम गोल्डसिक्का द्वारा किस शहर में लॉन्च किया गया?
(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
उत्तर: (d) हैदराबाद
प्रश्न- डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर निर्मित फिल्मों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की?
(a) 50%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 125%
उत्तर: (c) 100%
प्रश्न- हाल ही में सरकार ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए किन शहरों में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी?
(a) जयपुर और भोज
(b) कोटा (राजस्थान) और पुरी (ओडिशा)
(c) लखनउ और भोपाल
(d) नागपुर और मुरादाबाद
उत्तर: (b) राजस्थान के कोटा और ओडिशा के पुरी में
प्रश्न- कौन सा राज्य मध्य प्रदेश के साथ भारत के पहले चीता संरक्षण गलियारे में शामिल होगा?
(a) तेलंगाना
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) ओडिशा
उत्तर: (b) राजस्थान
प्रश्न- कौन सा राज्य क्रिएटिवलैंड एशिया के सहयोग से भारत के पहले ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी का निर्माण करेगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर: (c) आंध्र प्रदेश
प्रश्न- किसने अलकाट्राज़ जेल को फिर से खोलने का आदेश दिया?
(a) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
(b) कैलिफॉर्निया के गवर्नर
(c) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(d) न्यूयॉर्क सीनेट
उत्तर: (c) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
प्रश्न- हाल ही में किसे यमन के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) सलीम सालेह बिन ब्रिक
(b) सईद इब्राहिम
(c) ओमर अब्दुल्ला
(d) मोहम्मद उस्मान
उत्तर: (a) सलीम सालेह बिन ब्रिक
SSC CHSL Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में किसे जर्मनी के 10वें चांसलर के रूप में चुना गया है?
(a) ओलाफ शॉल्ज
(b) फ्रेडरिक मर्ज़
(c) एंजेला मर्केल
(d) जोसेफ मिलर
उत्तर: (b) फ्रेडरिक मर्ज़
प्रश्न- हाल ही में कहाँ “पनडुब्बी केबल परियोजना” शुरू किया गया?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(c) मुंबई
(d) गोवा
उत्तर: (b) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
प्रश्न- भारत और स्लोवेनिया के बीच विदेश कार्यालय परामर्श का 10वां दौर कहाँ संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) लंदन
(c) स्लोवेनिया
(d) रोम
उत्तर: (a) नई दिल्ली
प्रश्न- 11वां सीट्रेड मैरीटाइम लॉजिस्टिक्स मिडिल ईस्ट सम्मेलन 2025 किस देश में शुरू हुआ?
(a) भारत
(b) बहरीन
(c) सऊदी अरब
(d) दुबई
उत्तर: (d) दुबई
प्रश्न- वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण शिखर सम्मेलन ग्लेक्स 2025 का आयोजन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया गया?
(a) दिल्ली
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (a) दिल्ली
प्रश्न- भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी शिविरों पर प्रहार करते हुए कौन सा ऑपरेशन किया?
(a) ऑपरेशन विजय
(b) ऑपरेशन सिंदूर
(c) ऑपरेशन शक्ति
(d) ऑपरेशन तेंदुआ
उत्तर: (b) ऑपरेशन सिंदूर
प्रश्न- विश्व एथलेटिक्स दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 5 मई
(b) 7 मई
(c) 2 मई
(d) 15 अगस्त
उत्तर: (b) 7 मई
प्रश्न- मूडीज ने 2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटाकर कितने प्रतिशत किया?
(a) 6.1 प्रतिशत
(b) 6.3 प्रतिशत
(c) 6.8 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
उत्तर: (b) 6.3 प्रतिशत
प्रश्न- टोगो के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए?
(a) जीन-लुसिएन सावी डे टोवे
(b) फॉरे ऍसो
(c) कोजो मिल्स
(d) दाऊदा कोंटे
उत्तर: (a) जीन-लुसिएन सावी डे टोवे
प्रश्न- मानव विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा?
(a) 110
(b) 125
(c) 130
(d) 135
उत्तर: (c) 130वें स्थान पर
SSC CHSL Current Affairs MCQs
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 5 मई को व्यापारी दिवस घोषित किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर: (c) तमिलनाडु
प्रश्न- हाल ही में भारत और किस देश ने HADR अभ्यास के माध्यम से रक्षा सम्बन्धों को मजबूत किया?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) सिंगापुर
उत्तर: (c) मालदीव
प्रश्न- हाल ही में किसे NFDC के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?
(a) पीयूष मिश्रा
(b) श्री प्रकाश मगदुम
(c) सुमिता वर्मा
(d) अभिषेक पाठक
उत्तर: (b) श्री प्रकाश मगदुम
प्रश्न- विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया गया है?
(a) 7 मई
(b) 8 मई
(c) 4 अप्रैल
(d) 9 नवंबर
उत्तर: (b) 8 मई
प्रश्न- हाल ही में रोहित शर्मा ने क्रिकेट के किस प्रारूप से सन्यास की घोषणा की?
(a) टेस्ट
(b) वनडे
(c) T20
(d) सब
उत्तर: (a) टेस्ट क्रिकेट
प्रश्न- हाल ही में किसने हो ची मिन्ह सिटी में आयोजित संयुक्त राष्ट्र वेसाक दिवस पर भारत का नेतृत्व किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पीयूष गोयल
(c) किरेन रिजिजू
(d) एस जयशंकर
उत्तर: (c) किरेन रिजिजू
प्रश्न- वर्ल्ड बैंक लैंड कांफ्रेंस 2025 का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) वाशिंगटन डीसी
(d) दिल्ली
उत्तर: (c) वाशिंगटन डीसी
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में पहला भूतापीय उत्पादन कुआं खोदा गया?
(a) सिक्किम
(b) गुजरात
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
उत्तर: (c) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न- विश्व रेड क्रॉस दिवस 2025 की थीम क्या है?
(a) जीवन रक्षक सेवा
(b) मानवता को जीवित रखना
(c) रेड क्रॉस की शक्ति
(d) जरूरतमंदों के लिए सेवा
उत्तर: (b) मानवता को जीवित रखना
प्रश्न- विश्व थैलेसीमिया दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 6 मई
(b) 7 मई
(c) 8 मई
(d) 15 मई
उत्तर: (c) 8 मई
प्रश्न- UNDP के HDR 2025 में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा?
(a) नॉर्वे
(b) स्विट्जरलैंड
(c) आइसलैंड
(d) स्वीडन
उत्तर: (c) आइसलैंड
प्रश्न- हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया?
(a) डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम
(b) नितिन देशमुख
(c) जयश्री वेंकटेशन
(d) मोएन मुशाहिद
उत्तर: (a) डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम
SSC CHSL Current Affairs Questions ans Answers
प्रश्न- हाल ही में किसे राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) का MD नियुक्त किया गया?
(a) नीरज गुप्ता
(b) प्रकाश मगदुम
(c) अभिषेक दुबे
(d) सोनाली वर्मा
उत्तर: (b) श्री प्रकाश मगदुम
प्रश्न- कलिंगा सुपर कप 2025 किसने जीता?
(a) एफसी गोवा
(b) ईस्ट बंगाल
(c) मोहम्मडन स्पोर्टिंग
(d) मुंबई सिटी
उत्तर: (a) एफसी गोवा
