Delhi Police Constable Previous Year GK Questions and Its Answers
Are you preparing for the Delhi Police Constable exam 2025? As its official notification has been announced, and application is over, and lakhs of aspirants have applied for the Police constable posts in Delhi. According to the latest syllabus and exam pattern, the Delhi Police constable general questions are related to the latest current affairs and static GK.
We have provided the most important Delhi Police Previous Year GK Questions that were asked in the last few years. Jankari Hub has provided the list of the top 50 questions for the previous year papers general knowledge papers.
Delhi Police Constable Previous Year GK Questions
प्रश्न: निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा/से स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के संबंध में सही है/हैं?
कथन 1: स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र एक मानव निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र है।
कथन 2: स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में बहुत कम अनुवांशिक विविधता पाई जाती है।
A) कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं
B) केवल कथन 1 सही है
C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
D) केवल कथन 2 सही है
उत्तर: Option C) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
प्रश्न: सफल शिकार क्रियाकलाप का जश्न मनाने के लिए सिद्धी धमाल निम्नलिखित में से किस राज्य में नृत्य के रूप में किया जाता है?
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) गुजरात
उत्तर: D) गुजरात
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा आर.बी.आई. (RBI)-पंजीकृत एन.बी.एफ.सी.-एम.एफ.आई. (NBFC-MFI) है जो ग्रामीण के संयुक्त देयता समूह उधार मॉडल पर काम करता है?
A) फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
B) आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड
C) बी.एस.एस. (BSS) माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड
D) ई.एस.ए.एफ. (ESAF) माइक्रोफाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स (प्राइवेट) लिमिटेड
उत्तर: A) फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा/से पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्य हैं?
A) विकास, आधुनिकीकरण, समता और आत्मनिर्भरता
B) केवल विकास
C) केवल विकास, आधुनिकीकरण और समता
D) विकास और बिचौलियों का उन्मूलन
उत्तर: A) विकास, आधुनिकीकरण, समता और आत्मनिर्भरता
Question: Which of the following is NOT a noble gas?
A) Nitrogen (N)
B) Neon (Ne)
C) Argon (Ar)
D) Helium (He)
Answer: A) Nitrogen (N)
प्रश्न: राष्ट्रीय जलमार्ग 10 (NW-10) किस राज्य में स्थित है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: C) महाराष्ट्र
प्रश्न: इब्न बतूता की यात्रा पुस्तक, जिसे रिहला कहा जाता है, मूल रूप से _________ भाषा में लिखी गई थी।
A) फ़्रांसीसी
B) अरबी
C) प्राकृत
D) उर्दू
उत्तर: B) अरबी
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा सरकार प्रतिबंधात्मक व्यापार पर रोक लगाती है?
A) विदेश व्यापार नीति
B) फेमा (FEMA) अधिनियम
C) औद्योगिक नीति अधिनियम 1991
D) एम.आर.टी.पी. (MRTP) अधिनियम
उत्तर: D) एम.आर.टी.पी. (MRTP) अधिनियम
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के चौथे संस्करण की मेजबानी की?
A) असम
B) तेलंगाना
C) हरियाणा
D) कर्नाटक
उत्तर: C) हरियाणा
प्रश्न: IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप-2023 की मेजबानी किस देश ने की?
A) पाकिस्तान
B) भारत
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका
उत्तर: B) भारत
प्रश्न: अनंत आर. कृष्णन एक प्रसिद्ध _________ वादक हैं।
A) सितार
B) बांसुरी
C) संतूर
D) मृदंगम
उत्तर: D) मृदंगम
प्रश्न: 1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?
A) महात्मा गांधी
B) चितरंजन दास
C) जवाहर लाल नेहरू
D) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर: D) सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न: वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय की गणना ________ के आधार पर की जाती है।
A) भविष्य की कीमतों
B) प्रचलित कीमतों
C) स्थिर कीमतों
D) तुलनात्मक कीमतों
उत्तर: B) प्रचलित कीमतों
प्रश्न: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विधेयकों पर राज्यपाल की स्वीकृति से संबंधित है?
A) अनुच्छेद 164
B) अनुच्छेद 201
C) अनुच्छेद 264
D) अनुच्छेद 200
उत्तर: D) अनुच्छेद 200
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है?
A) जोधपुर
B) चेन्नई
C) नागपुर
D) शिलांग
उत्तर: D) शिलांग
प्रश्न: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) किस वर्ष में शुरू की गई थी?
A) 2015 में
B) 2017 में
C) 2016 में
D) 2014 में
उत्तर: C) 2016 में
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस वर्ष राजनीतिक हिंसा को दबाने के लिए रॉलेट एक्ट पारित किया गया था?
A) 1919
B) 1924
C) 1921
D) 1915
उत्तर: A) 1919
प्रश्न: भोजन के किस भाग से शौच बन कर निकलता है?
A) भोजन में पोषक तत्व
B) भोजन में विटामिन
C) भोजन में ग्लूकोज
D) अप्रयुक्त भोजन
उत्तर: D) अप्रयुक्त भोजन
प्रश्न: बहुचर्चित अंग्रेजी उपन्यास ‘एलिस’ज एडवेंचर्स इन वंडरलैंड (Alice’s Adventures in Wonderland)’ निम्नलिखित में से किस लेखक ने लिखा था?
A) मैरी शेली
B) लुईस कैरोल
C) एडगर ऐलन पो
D) हरमन मेलविल
उत्तर: B) लुईस कैरोल
प्रश्न: गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को ₹10 लाख तक का ऋण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल 2015 को आरंभ की गई योजना की पहचान कीजिए?
A) भारत रोजगार योजना
B) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
C) प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन
D) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
उत्तर: D) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रश्न: निम्नलिखित में से प्रधानमंत्री कौन था जब ‘नई आर्थिक नीति’ के भाग के रूप में वैश्वीकरण नीति प्रस्तुत की गई थी?
A) अटल बिहारी वाजपेयी
B) पी.वी. नरसिंह राव
C) मनमोहन सिंह
D) नरेंद्र मोदी
उत्तर: B) पी.वी. नरसिंह राव
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
A) अधातु – लैंड
B) अलौह धातु – जिंक
C) लौह धातु – लोहा
D) बहुमूल्य धातु – प्लेटिनम
उत्तर: A) अधातु – लैंड
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा सांस्कृतिक उत्सव उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है?
A) निशागंधी उत्सव
B) नट्याजलि उत्सव
C) हिम्मी नृत्य उत्सव
D) ताज महोत्सव
उत्तर: D) ताज महोत्सव
प्रश्न: टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?
A) मैरी कॉम
B) पीवी सिंधु
C) मीराबाई चानू
D) लवलीना बोर्गोहेन
उत्तर: C) मीराबाई चानू
प्रश्न: एनी बेसेंट ________ के प्रभाव में एक फेबियन समाजवादी थी।
A) अर्थर मिलर
B) चार्ल्स टर्नर
C) सिगमंड फ्रॉयड
D) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
उत्तर: D) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
प्रश्न: दिए गए स्मारकों में से कौन-सा स्मारक कर्नाटक में स्थित नहीं है?
A) किलूर किला
B) गोल गुंबज
C) होयसलश्वर मंदिर
D) पलक्कड़ किला
उत्तर: D) पलक्कड़ किला
प्रश्न: मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की खुदाई निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में की गई थी?
A) दुर्ग
B) निचला शहर
C) रिहायशी कॉम्प्लेक्स
D) घर का आंगन
उत्तर: A) दुर्ग
