MP Patwari Current Affairs Questions in Hindi
If you are preparing for the Madhya Pradesh Patwari exam which is very near and many candidates have applied for this application. For taking this exam candidates must know about the syllabus and exam pattern of the MP Patwari exam. We have added the most expected current affairs questions and their important facts at this time.
1200+ MP Patwari GK Questions PDF
Jankari Hub is dedicated to providing the latest and most significant questions in Hindi to help the candidates. Generally in the current affairs questions, all questions are based last 6 months. Most of the current affairs questions are related to the neighboring countries and others based in India.
MP Patwari Current Affairs Questions
Basically in the Madhya Pradesh patwari exam current affairs questions are asked regularly. To prepare for the Madhya Pradesh Patwari exam you must prepare the last 6 months current affairs questions. Below we have provided a few important questions in Hindi. These questions can become in the coming exam.
प्रश्न- बीनापानी मोहंती का 85 साल में निधन हुआ वह कौन थी?
उत्तर- मशहूर लेखिका
प्रश्न- किन दो राज्यों ने 1 मई 2022 को अपना स्थापना दिवस मनाया?
उत्तर- गुजरात और महाराष्ट्र ने
प्रश्न- विश्व स्नूकर चैंपियनशिप -2022 का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
उत्तर- रॉनी ओ’सूलीवन ने
प्रश्न- 2022 का ‘ विश्व खाद्य पुरस्कार ‘ किसे प्राप्त हुआ?
उत्तर- सिथिया रोसेनवेग को
प्रश्न- मरणोपरांत किस भारतीय पत्रकार को ‘ पुलित्जर पुरस्कार 2022 ‘ मिला?
उत्तर- दानिश सिद्धिकी
प्रश्न- पूर्व क्रिकेटर ” एंड्यू साइमंड्स ” का निधन हुआ वो किस देश के खिलाड़ी थे?
उत्तर- आस्ट्रेलिया
प्रश्न- प्रतिवर्ष किस तिथि को ” अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस ” मनाया जाता है?
उत्तर- 15 मई को
प्रश्न- हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कौन चुनी गई?
उत्तर- कैटलिन नोवाक
प्रश्न- अप्रैल 2022 के लिए किसे ” ICC player of the month ” का सम्मान किस पुरुष खिलाड़ी को प्राप्त हुआ?
उत्तर- केशव महाराज को
प्रश्न- देफ़लिपिंक्स 2021 की मेजबानी किस देश ने की?
उत्तर- ब्राजील ने
प्रश्न- मंकीपॉक्स का मामला किस दर्ज करने वाला पहला देश कौन बना?
उत्तर- यूएई
प्रश्न- किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 21 मई को
MP Patwari Current Affairs Questions in Hindi
प्रश्न- “परम पोरूल ” सुपर कंप्यूटर किस संस्थान ने स्थापित किया?
उत्तर- NIT तिरुचिरापल्ली
प्रश्न- भारत का पहला ” ओलम्पिक मूल शिक्षा कार्यक्रम ” किस राज्य में शुरू किया गया?
उत्तर- ओडिशा
प्रश्न- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का विजेता कौन सा राज्य बना?
उत्तर- हरियाणा
प्रश्न- किस देश ने सबसे बड़ा विमानवाहक पोत ‘ फुजियान ‘ लांच किया?
उत्तर- चीन ने
प्रश्न- किसके नाम पर ” किबिथु सैन्य शिविर ” का नाम रखा गया है?
उत्तर- जनरल विपिन रावत
प्रश्न- भारत का पहला नाईट स्काई अभ्यारण्य किस राज्य में खोला जायेगा?
उत्तर- लद्दाख में
प्रश्न- सर्वप्रथम किस भारतीय ने विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता?
उत्तर- लिंथोई चनंबम ने
प्रश्न- किस शहर में भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस का अनावरण किस शहर में किया गया?
उत्तर- पुणे में
प्रश्न- भारतीय कुश्ती की टीम ने U – 20 विश्व चैंपियनशिप में कितने पदक जीते?
उत्तर- 16 पदक
प्रश्न- भारत के किस राज्य में दही हांडी को आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता दी गई है?
उत्तर- महाराष्ट्र में
MP Patwari Current Affairs Questions in Hindi
प्रश्न- नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का नया नाम क्या रखा गया है?
उत्तर- भारत अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र
प्रश्न- “आकासा एयर ” की पहली उड़ान का उद्घाटन किन दो शहरो के मध्य किया गया?
उत्तर- मुंबई से अहमदाबाद
प्रश्न- भारत के पहला मैत्री स्टार्टअप को ( वरिष्ठ नागरिको के लिए ) किसने लांच किया है?
उत्तर- रतन टाटा ने
प्रश्न- 750 बिलियन डॉलर के जलवायु परिवर्तन और स्वास्थय देखभाल बिल पर किस देश ने हस्ताक्षर किये है?
उत्तर- अमेरिका ने
प्रश्न- किस राज्य में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसन्धान केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है?
उत्तर- पंजाब में
प्रश्न- भारत के किस राज्य द्वारा ” सीएम दा हैसी ” वेब पोर्टल शुरू किया गया है?
उत्तर- मणिपुर
प्रश्न- 2022 में ” आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार ” किस राज्य ने जीता?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न- 2022 का साहित्य नोबेल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
उत्तर- “एनी एरनॉक्स” को
प्रश्न- “मिशन लाइफ ” को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में लांच किया है?
उत्तर- गुजरात में