1500+ Jharkhand Police GK Questions in Hindi, Download PDF

The Jharkhand Police Constable notification for 2025 has been released, and candidates are actively applying online. This recruitment is considered one of the most anticipated vacancies for Jharkhand Police Constable in 2025. According to the latest syllabus and exam pattern, the General Knowledge section will carry 25 marks, with each question valued at 3 marks. Additionally, the Current Affairs section holds significant weight, contributing 75 marks to the exam. To excel in this examination, candidates must have a strong grasp of General Knowledge, Mathematics, and Reasoning skills.

Jharkhand Police GK Questions

To assist the aspirants Jankari Hub is going to provide the most expected General Knowledge questions for the JSS Police Constable exam 2025. As per the syllabus of Jharkhand Police. Many categories will be covered by the General Knowledge Sections. We have added a few practice questions for the Jharkhand Police Constable exam 2025.

The 1500+ General Knowledge questions are being prepared to help the candidates. Those who want to crack this exam in the first attempt. We have added the most expected GS Questions based on the static along with current affairs topics. Follow the below questions are most valuable for this exam.

Jharkhand Police Constable Special GK

The General Knowledge section in this exam includes key topics such as History, Politics, Geography, Current Affairs, and Static General Studies. This section plays a crucial role in determining your overall score. A strong command of General Knowledge can significantly increase your chances of cracking the Jharkhand Police Constable Exam 2025. To succeed on your first attempt, it is highly recommended to download and practice General Knowledge questions in Hindi.

प्रश्न- झारखण्ड किस वर्ष बिहार से अलग हुआ था?

उत्तर- वर्ष 2000 में

प्रश्न- झारखण्ड का पहला हवाई अड्डा कौन है?

उत्तर- बिरसा मुंडा हवाईअड्डा

प्रश्न- झारखण्ड राज्य का सबसे ठंडा स्थान कौन है?

उत्तर- नेतरहाट

प्रश्न- झारखण्ड के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?

उत्तर- नेतरहाट

प्रश्न- महिला साक्षरता झारखण्ड के किस जिले में अधिक है?

उत्तर- रांची में

प्रश्न- झारखण्ड में महिला साक्षरता प्रतिशत कितनी हैं?

उत्तर- 52.21%

प्रश्न- झारखण्ड में बेतला नेश्जनल पार्क की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- वर्ष 1986 में

प्रश्न- झारखण्ड के ” दालमा अभ्यारण्य ” मे कौन सा पशु सार्वाधिक पाया जाता है?

उत्तर- बाघ

प्रश्न- झारखण्ड के किस अभयारण्य का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

उत्तर- पलामू अभयारण्य

प्रश्न- पलको अभयारण्य झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?

उत्तर- चतरा जिले में

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

Most of the candidates of Jharkhand state they prefer to read the current affairs questions and general knowledge questions in Hindi. We have also provided a few examples of the questions related to General Knowledge in different topics.

प्रश्न- झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था?

उत्तर- वर्ष 1913 में

प्रश्न- तिलैया जल विद्युत परियोजना झारखण्ड में किस नदी पर स्थापित हैं?

उत्तर- बराकर नदी

प्रश्न- छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

उत्तर- 1908 में

प्रश्न- वर्ष 2000 में झारखण्ड में कितने जिले थे?

उत्तर- 18

प्रश्न- भारतीय संविधान में झारखंड की कितनी जनजातियों को शामिल किया गया है?

उत्तर- 32

प्रश्न- झारखण्ड के किस जिले में पंचघाघ झरना है?

उत्तर- खूंटी

प्रश्न- झारखण्ड के किस जिले में बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है?

उत्तर- खूंटी

प्रश्न- झारखंड में रेल परिवहन की शुरुआत कब से माना जाता है?

उत्तर- 1860-62 में

प्रश्न- झारखंड के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

उत्तर- विनोद कुमार गुप्ता

प्रश्न- कर्क रेखा झारखण्ड के किस जिले से होकर गुजरती है?

उत्तर- रॉंची

प्रश्न- झारखण्ड की सीमा कितने राज्यों के साथ लगती है?

उत्तर- 5 राज्यों के साथ

प्रश्न- राँची उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- 15 नवंबर 2000 में

प्रश्न- झारखण्ड के किस सूर्यकुंड स्थित है?

उत्तर- हजारीबाग

प्रश्न- झारखंड में कितने सदन हैं?

उत्तर- 1

प्रश्न- झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं?

उत्तर- लोहरदगा

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

The General Knowledge section is a crucial part of the Jharkhand Police Constable Exam 2025 and covers topics like History, Politics, Geography, Current Affairs, and Static General Studies. This section holds significant weight in the exam, and mastering it can be a game-changer for your success.

A solid understanding of General Knowledge not only boosts your confidence but also enhances your overall score. To make your preparation more effective, it is essential to focus on practising questions from reliable sources. Downloading Jharkhand Police GK questions in Hindi will provide you with a comprehensive study resource, ensuring better understanding and accuracy.

प्रश्न- लावा मिट्टियाँ किस पठार में पाई जाती है?

उत्तर- मालवा का पठार 

प्रश्न- एल्युमीनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

उत्तर- चीन

प्रश्न- किस वृक्ष का जीवनकाल सबसे लम्बा होता है?

उत्तर- बरगद 

प्रश्न- सबसे लम्बा जीवित वृक्ष कौन है?

उत्तर- सिकोया 

प्रश्न- भारतीय दलहन शोध संस्थान किस शहर में स्थित है?

उत्तर- कनपुर में 

प्रश्न- उत्तर प्रदेश के किस शहर में कुल 5 जैन तीर्थकारों का जन्म हुआ था?

उत्तर- अयोध्या में 

प्रश्न- शिक्षामित्र योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में कब हुई थी?

उत्तर- 2001 में 

प्रश्न- दांदेली अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- कर्नाटक में 

प्रश्न- किस वर्ष से क्योटो प्रोटोकॉल प्रभावित हुआ था?

उत्तर- वर्ष 2005 से 

प्रश्न- किस देश में चुकन्दर से चीनी तैयार किया जाता है?

उत्तर- युक्रेन 

प्रश्न- किस द्वीप को ‘ शीप द्वीप ‘ कहा जाता है?

उत्तर- फरो द्वीप 

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

प्रश्न- किस देश को ” पूर्वी समुद्र की स्वामिनी ” कहा जाता है?

उत्तर- श्रीलंका को 

प्रश्न- दक्षिण एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का क्या नाम है?

उत्तर- थार मरुस्थल 

प्रश्न- विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन है?

उत्तर- तिब्बत का पठार 

प्रश्न- किस तिथि को दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है?

उत्तर- 22 दिसंबर को 

प्रश्न- सूरज से सबसे दूर ग्रह कौन है?

उत्तर- वरुण 

प्रश्न- कुंचीकल जल प्रपात की ऊंचाई कितनी है?

उत्तर- 183 मीटर 

प्रश्न- भारत के किस राज्य में तम्बाकू का अधिक उत्पादन किया जाता है?

उत्तर- गुजरात में 

प्रश्न- भारत के किस राज्य को शक्कर का प्याला कहा जाता है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश को 

प्रश्न- अरहर का वैज्ञानिक नाम क्या है?

उत्तर- कैजनस कजान

प्रश्न- कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

उत्तर- नरसिंहदेव वर्मन ने 

प्रश्न- किस शहर में RBI का मुख्यालय है?

उत्तर- मुंबई

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

प्रश्न- ” दि ऑडेसिटी ऑफ होप ” पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- बराक ओबामा 

प्रश्न- नाट्य शास्त्र के रचयिता कौन थे?

उत्तर- भरतमुनि  

प्रश्न- ‘ नौकर की कमीज ‘ के लेखक कौन है?

उत्तर- विनोद कुमार शुक्ला

प्रश्न- ‘ सुबहे आजादी ‘ नामक कविता किसने लिखी है?

उत्तर- फैज अहमद फैज ने 

प्रश्न- ‘ वन दे वंडर्स ‘ पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- सुनील गावस्कर 

प्रश्न- चीन की मुद्रा क्या है?

उत्तर- युयान

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

प्रश्न- भारत में किस बैंक को बैंको का बैंक कहा जाता है?

उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक 

प्रश्न- दलाल स्ट्रीट किस शहर में स्थित है?

उत्तर- मुंबई में 

प्रश्न- किस वर्ष की बजट में प्रभावी राजस्व घाटा पेश किया गया?

उत्तर- केंद्रीय बजट 2011 – 12 में 

प्रश्न- सरकारिया आयोग ने किस वर्ष अपना प्रतिवेदन जमा किया था?

उत्तर- जनवरी 1988 में 

प्रश्न- संविधान के किस अनुच्छेद में कृषि एवं पशु पालन का उल्लेख किया गया है?

उत्तर- अनुच्छेद 48 

प्रश्न- झारखण्ड राज्य का गठन कब किया गया था?

उत्तर- 15  नवंबर 2000 में 

Jharkhand Police GK Questions in Hindi

प्रश्न- किस राज्य का गठन भाषीय आधार पर सर्वप्रथम हुआ था?

उत्तर- आंध्र प्रदेश का 

प्रश्न- चौरी चौरा कांड कब हुआ था?

उत्तर- 4 फरवरी 1922 को 

प्रश्न- ” हिन्द स्वराज ” पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- महात्मा गांधी ने 

प्रश्न- शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?

उत्तर- इस्लाम शाह 

प्रश्न- भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया था?

उत्तर- तुर्को ने 

प्रश्न- घाघरा का युद्ध कब लड़ा गया था?

उत्तर- 1529 में 

प्रश्न- किस शासक को ” आंध्र भोज ” के नाम से जाना जाता है?

उत्तर- कृष्णदेव राय को 

प्रश्न- कीटो के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है?

उत्तर- एंटोमोलॉजी 

प्रश्न- हड़प्पा सभ्यता का स्थल मांडी भारत के किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश में 

प्रश्न- पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त की जाती है?

उत्तर- तना 

प्रश्न- विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन है?

उत्तर- ग्रीनलैंड

How to Prepare Jharkhand Police Constable Exam 2025

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *