Bihar Police SI GK Questions and Answer with PDF
The Bihar Police SI Exam date has been announced on its official website, which is going to be conducted in January 2026 from January 18th to 21st offline. In the two shifts on both dates. According to the latest syllabus and exam apttern this exam will be conducted in the 2 parts prelims and mains exam. In the prelims exam, there would be 100 questions and 200 marks only based on the Current affairs and General knowledge, including History, Polity, Geography, etc.
Bihar Police SI GK
In view of the candidates’ need, Jankari Hub has brought the list of the most important general knowledge questions and answer thoese will help you to score the maximum. In the prelims exam, you have to score the max to max number to participate in the mains exam. Only those candidates will be invited to attend the exam for the mains whose marks will be good.
There are Negative marking in this exam; 1/5 will be marked if you give the wrong answer. To crack this exam, you need to do more practice daily basis for this exam. In Tier 2, the GK questions will also be asked of the 100 questions.
Bihar Police SI GK Quiz
Practice more and more on these questions that are provided below. We have added the most important questions and answers related to the latest syllabus and exam pattern.
(iii) द्वितीय चरण:- मुख्य परीक्षा– प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।
(क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बद्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
Check: Bihar Police SI Syllabus 2026
Bihar Police SI GK (Question 1)
प्रश्न: पश्चिम में भारत की भू-सीमा किस देश से जुड़ी है?
A) नेपाल
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) बांग्लादेश
सही उत्तर: C) पाकिस्तान
Bihar Police SI GK (Question 2)
प्रश्न: भारत सेवक समाज की स्थापना किस महान व्यक्ति ने की थी?
A) दादाभाई नौरोजी
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) बाल गंगाधर तिलक
D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
सही उत्तर: B) गोपाल कृष्ण गोखले
Bihar Police SI GK (Question 3)
प्रश्न: ‘आईने अकबरी’ किताब किसने लिखी थी?
A) बदायूँनी
B) अबुल फज़ल
C) फिरदौसी
D) इब्न बत्तूता
सही उत्तर: B) अबुल फ़ज़ल
Bihar Police SI GK (Question 4)
प्रश्न: सबसे पहले किस मुसलमान ने पुराणों का अध्ययन किया था?
A) इब्न खलदून
B) अल-बरूनी
C) अमीर खुसरो
D) अबुल फ़ज़ल
सही उत्तर: B) अल-बरूनी
Bihar Police SI GK (Question 5)
прश्न: ‘मानसून’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?
A) संस्कृत
B) अरबी
C) फारसी
D) लैटिन
सही उत्तर: B) अरबी
Bihar Police SI GK (Question 6)
प्रश्न: बिहार में किस नदी पर इंद्रपुरी बैराज का निर्माण किया गया है?
A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) घाघरा
सही उत्तर: C) सोन
Bihar Police SI GK (Question 7)
प्रश्न: भारत का पहला न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन कहाँ पर बनाया गया था?
A) नारोरा
B) काकरापाड़ा
C) तारापुर
D) कलपक्कम
सही उत्तर: C) तारापुर
Bihar Police SI GK (Question 8)
प्रश्न: स्थायी राजभाषा आयोग को कब समाप्त किया गया था?
A) 1961
B) 1968
C) 1976
D) 1987
सही उत्तर: C) 1976
Bihar Police SI GK (Question 9)
प्रश्न: नहरों से सिंचाई बिहार के किस जिले में अधिक होती है?
A) पश्चिम चम्पारण
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) भोजपुर
सही उत्तर: C) रोहतास
Bihar Police SI GK (Question 10)
प्रश्न: हमारे देश में काग़जी मुद्रा का चलन कब से माना जाता है?
A) 1773
B) 1862
C) 1905
D) 1949
सही उत्तर: B) 1862
Bihar Police SI GK (Question 11)
प्रश्न: एटम बम के सिद्धांत का आधार क्या है?
A) नाभिकीय संलयन
B) नाभिकीय विखंडन
C) रेडियोधर्मी क्षय
D) ऊष्मीय प्रसार
सही उत्तर: B) नाभिकीय विखंडन
Bihar Police SI GK (Question 12)
प्रश्न: दुर्गावती जलाशय परियोजना बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) कैमूर
B) भोजपुर
C) रोहतास
D) गया
सही उत्तर: A) कैमूर
Bihar Police SI GK (Question 13)
प्रश्न: प्राचीन काल में अवंतिका किस शहर का नाम था?
A) वाराणसी
B) उज्जैन
C) पाटलिपुत्र
D) कांचीपुरम
सही उत्तर: B) उज्जैन
Bihar Police SI GK (Question 14)
प्रश्न: आल्हा-ऊदल का संबंध किस शहर से था?
A) झांसी
B) ग्वालियर
C) महोबा
D) कालपी
सही उत्तर: C) महोबा
Bihar Police SI GK (Question 15)
प्रश्न: सरकारी खर्च को नियंत्रित करने का प्राधिकारी कौन होता है?
A) गृह मंत्रालय
B) वित्त मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) प्रधानमंत्री कार्यालय
सही उत्तर: B) वित्त मंत्रालय
Bihar Police SI GK (Question 16)
प्रश्न: राफेल लड़ाकू विमान को किस कंपनी ने बनाया है?
A) बोइंग
B) लॉकहीड मार्टिन
C) एयरबस डिफ़ेन्स
D) डसाल्ट एविएशन
सही उत्तर: D) डसाल्ट एविएशन
Bihar Police SI GK (Question 17)
प्रश्न: कौन सी भारत की मिसाइल टैंक-प्रतिरोधी है?
A) अग्नि
B) आकाश
C) नाग
D) पृथ्वी
सही उत्तर: C) नाग
Bihar Police SI GK (Question 18)
प्रश्न: चंद्रमा पर जाने वाली पहली प्राइवेट फ्लाइट का क्या नाम है?
A) लूनर एक्स
B) मून एक्सप्रेस
C) चंद्रयान एक्सप्रेस
D) स्टारलूनर
सही उत्तर: B) मून एक्सप्रेस
Bihar Police SI GK (Question 19)
प्रश्न: मानव द्वारा पहला निर्मित उपग्रह जो कक्षा में भेजा गया था, उसका नाम क्या था?
A) अपोलो 11
B) स्पूतनिक 1
C) वैनगार्ड 1
D) एक्सप्लोरर 1
सही उत्तर: B) स्पूतनिक 1
Bihar Police SI GK (Question 20)
प्रश्न: खालसा पंथ की स्थापना कब और किसने की थी?
A) 1699, गुरु नानक देव
B) 1699, गुरु गोविंद सिंह
C) 1708, गुरु तेग बहादुर
D) 1606, गुरु अर्जुन देव
सही उत्तर: B) 1699, गुरु गोविंद सिंह
Bihar Police SI GK (Question 21)
प्रश्न: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्य नामित किए जाते हैं?
A) कुल सदस्यों का 1/10
B) कुल सदस्यों का 1/5
C) कुल सदस्यों का 1/6
D) कुल सदस्यों का 1/8
सही उत्तर: C) कुल सदस्यों का 1/6
Bihar Police SI GK (Question 22)
प्रश्न: मिशन इंद्रधनुष किससे संबंधित है?
A) स्वच्छता अभियान
B) पूर्ण प्रतिरक्षण
C) महिला सशक्तिकरण
D) डिजिटल शिक्षा
सही उत्तर: B) पूर्ण प्रतिरक्षण
Bihar Police SI GK (Question 4)
प्रश्न: भारत की जलवायु किस प्रकार की कहलाती है?
A) समशीतोष्ण समुद्री
B) भूमध्यरेखीय
C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
D) शुष्क महाद्वीपीय
सही उत्तर: C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
