CGPSC Police SI, Subedar and Platoon Commander Current Affairs Questions in Hindi
As per the latest new the CGPSC Police SI, Subedar and Platoon Commander Exam admit card has been announced at its official website. Applicants are advised to download the call letter to attend the exam offline. This exam will be conducted in all the major cities of Chhattisgarh. At the same time, all three posts will be held according to the latest exam pattern.
To crack this exam, aspirants need to make a proper preparation schedule and strategies and practice daily. We have comeup with the most important current affairs question will be asked in this exam. As per the latest syllabus and exam pattern, 35 questions will be asked from the Current affairs and general knowledge.
Check: CGPSC Police SI GK Question
CGPSC Police SI, Subedar and Platoon Commander Current Affairs
In the current affairs over the last 6 months, questions related to the latest event, government schemes and many more news. To download the current affairs pdf and questions collection, you must practice these questions from this article. We have added only those questions that are most expected and relevant.
CGPSC Police SI Current Affairs in Hindi
प्रश्न- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर किस कंपनी ने ‘इंश्योरिंग हीरोज’ अभियान शुरू किया है?
(a) पेटीएम
(b) फोनपे
(c) SBI
(d) Amazon
उत्तर: (b) फोनपे
प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार ने भारत एआई मिशन के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
(a) 9500 करोड़
(b) 12,500 करोड़
(c) 10,372 करोड़
(d) 7,890 करोड़
उत्तर: (c) 10,372 करोड़ रुपये
प्रश्न- पहला शौर्य वेदना उत्सव का समापन किस राज्य में हुआ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार (केमोतिहारी शहर में)
(d) राजस्थान
उत्तर: (c) बिहार (केमोतिहारी शहर में)
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने “प्रोजेक्ट हक़” लांच किया?
(a) ICICI बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर: (b) HDFC बैंक
प्रश्न- हाल ही में “अखिल भारतीय महिला अधिवक्ता सम्मेलन” का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) लखनऊ
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर: (c) नई दिल्ली
प्रश्न- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब किस टीम ने जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
उत्तर: (c) भारत
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने SBI अस्मिता लोन लॉन्च किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
(d) एक्सिस बैंक
उत्तर: (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
प्रश्न- हाल ही में ग्रिडकॉन 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(a) रंजन गोगोई
(b) केंद्रीय विद्युत् मंत्री मनोहर लाल
(c) शशि थरूर
(d) संजय मल्होत्रा
उत्तर: (b) केंद्रीय विद्युत् मंत्री मनोहर लाल
प्रश्न- भारत और किस देश के बीच 10 मार्च को संयुक्त विशेष बल अभ्यास “खंजर-XII” शुरू हुआ?
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) किर्गिस्तान
(d) फ्रांस
उत्तर: (c) किर्गिस्तान
प्रश्न- हाल ही में किस बैंक ने ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ लॉन्च किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) एसबीआई
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर: (b) बैंक ऑफ बड़ौदा
प्रश्न- एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का ख़िताब किस देश ने जीता?
(a) ईरान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) जापान
उत्तर: (b) भारत
प्रश्न- हाल ही में किसने रवांडा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता?
(a) रामकुमार रामनाथन
(b) सिद्धांत बंठिया
(c) अर्जुन काधे
(d) युकी भांबरी
उत्तर: (b) सिद्धांत बंठिया
प्रश्न- बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने?
(a) राजनाथ सिंह
(b) निर्मला सीतारमण
(c) स्मृति ईरानी
(d) मेनका गांधी
उत्तर: (a) राजनाथ सिंह
प्रश्न- हाल ही में जयश्री वेंकटेसन को आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए कौन सा पुरस्कार मिला?
(a) पद्म श्री
(b) कालिंग पुरस्कार
(c) रामसर पुरस्कार
(d) नेहरू जल पुरस्कार
उत्तर: (c) रामसर पुरस्कार
यहाँ आपके सभी नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्नों को हिंदी ऑब्जेक्टिव फॉर्मेट (MCQ) में संकलित किया गया है—
प्रश्न- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2025 रिपोर्ट किस संस्था द्वारा प्रकाशित की गई?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) अर्थशास्त्र और शांति संस्थान (IEP)
(d) संयुक्त राष्ट्र
उत्तर: (c) अर्थशास्त्र और शांति संस्थान (IEP)
प्रश्न- यूगव इंडिया वैल्यू रैंकिंग 2025 में भारत में तीसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है?
(a) रिलायंस
(b) टाटा
(c) अमूल
(d) एचडीएफसी
उत्तर: (c) अमूल
प्रश्न- हाल ही में भारत का 58वां टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर: (b) मध्य प्रदेश
प्रश्न- भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज 10 मार्च 2025 को पहली बार मॉरीशस के पोर्ट लुइस पहुंचा?
(a) INS विक्रांत
(b) INS सतपुड़ा
(c) INS इंफाल
(d) INS रणवीर
उत्तर: (c) INS इंफाल
