UP Police Computer Operator Current Affairs Questions Quiz
UP Police Computer Operator is the most popular and famous exam in Uttar Pradesh, and that is going to be held on the 1st and 2nd of November all over Uttar Pradesh. The total vacancy of the UP Police Computer Operator is 985 Posts.
In this exam, lakhs of candidates will participate, and the exam mode is offline, and exam centres are designed in different districts of Uttar Pradesh. According to the latest syllabus and exam pattern of the Uttar Pradesh Police Computer Operator, it has been added further.
UP Police Computer Operator Current Affairs
According to the latest syllabus of the UP Police Computer Operator, there would be 160 questions, and the marks would be 200. Each question contains 1.25 marks. Today, we are going to provide you with the most important current affairs questions based on the latest events and news.
As per the new exam pattern and syllabus of the UP Police Computer Current Affairs and General Knowledge Questions. Total general knowledge questions are 40, and each question contains 1.25 marks.
UP Police Computer Operator Current Affairs Questions
To help the UP Police computer operator exam preparation, Jankari Hub has added the most expected current affairs questions and answers in an objective form. In this exam, at least 10 questions are based on the latest current affairs and their related topics
प्रश्न- हाल ही में किस शहर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक आयु-अनुकूल शहर नेटवर्क में शामिल किया गया?
(a) कोझिकोड
(b) कोलकाता
(c) भोपाल
(d) कानपुर
उत्तर: (a) कोझिकोड
प्रश्न- हाल ही में दिल्ली सरकार ने IIT संस्थान को 5 क्लाउड सीडिंग कराने की जिम्मेदारी दी?
(a) IIT रूड़की
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT कानपुर
(d) IIT बॉम्बे
उत्तर: (c) IIT-कानपुर
प्रश्न- हाल ही में किसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) अजय पाठक
(b) अजय कुमार
(c) विनीत गुप्ता
(d) एस.एन. शर्मा
उत्तर: (b) अजय कुमार
प्रश्न- देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न- हाल ही में सरकार ने किस तिथि को आयुर्वेद दिवस के रूप में घोषित किया?
(a) 12 नवंबर
(b) 15 अक्टूबर
(c) 23 सितंबर
(d) 8 अगस्त
उत्तर: (c) 23 सितंबर
प्रश्न- हाल ही में किसे कनाडा का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया?
(a) सुख धीवन
(b) अनीता आनंद
(c) दीपक विजेता
(d) प्रियंका सिंह
उत्तर: (b) अनीता आनंद
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय रिसेप्शनिस्ट दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 12 मई
(b) 14 मई
(c) 8 जून
(d) 10 अप्रैल
उत्तर: (b) 14 मई
प्रश्न- हाल ही में किसने भारत के पहले उन्नत 3-नैनोमीटर चिप डिज़ाइन केंद्रों का उद्घाटन किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अश्विनी वैष्णव
(c) आर.के. सिंह
(d) अलोक शर्मा
उत्तर: (b) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
प्रश्न- हाल ही में किस कंपनी ने भारत का पहला हाइड्रोजन-संचालित ट्रक लॉन्च किया?
(a) रिलायंस ग्रुप
(b) टाटा मोटर्स
(c) अडानी ग्रुप
(d) महिंद्रा
उत्तर: (c) अडानी ग्रुप
प्रश्न: विश्व की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस का दर्जा किसे दिया गया?
A) सिंगापुर एयरलाइंस
B) एयर न्यूजीलैंड
C) अमीरात
D) लुफ़्तहान्सा
उत्तर: B) एयर न्यूजीलैंड
प्रश्न: किस मंत्रालय ने दिल्ली में वैश्विक योग कनेक्ट 2025 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की?
A) स्वास्थ्य मंत्रालय
B) आयुष मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रालय
D) खेल मंत्रालय
उत्तर: B) आयुष मंत्रालय
प्रश्न: किस बैंक ने सहकारी बैंको के लिए भारत का पहला सी-एसओसी लॉन्च किया?
A) एसबीआई
B) एमएससी बैंक
C) एचडीएफसी बैंक
D) बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर: B) एमएससी बैंक
प्रश्न: गूगल ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र का अपना पहला और विश्व का चौथा सुरक्षा इंजीनियरिंग केंद्र कहां खोला?
A) बंगलुरु
B) मुंबई
C) हैदराबाद
D) नोएडा
उत्तर: C) हैदराबाद
प्रश्न: एशियाई विकास बैंक ने किस देश को 2.3 बिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की?
A) श्रीलंका
B) बांग्लादेश
C) नेपाल
D) पाकिस्तान
उत्तर: C) नेपाल
प्रश्न: WEF के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (ETI) 2025 में भारत का रैंक क्या है?
A) 51वां
B) 61वां
C) 71वां
D) 81वां
उत्तर: C) 71वां
प्रश्न: ईरान से भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए कौन सा ऑपरेशन चलाया गया?
A) ऑपरेशन गंगा
B) ऑपरेशन वंदे भारत
C) ऑपरेशन सिंधु
D) ऑपरेशन सागर
उत्तर: C) ऑपरेशन सिंधु
प्रश्न: हिंदी भाषा के लिए किसे 2025 का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार दिया गया?
A) डॉ पार्वती तिर्की
B) ममता कश्यप
C) दीपिका सिंह
D) अंकिता यादव
उत्तर: A) डॉ पार्वती तिर्की
प्रश्न: हाल ही में एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन’ के लिए जूरी सम्मान किसे मिला?
A) अमन गुप्ता
B) राकेश शर्मा
C) श्री सुरेश एरियात
D) अभिजीत सिंह
उत्तर: C) श्री सुरेश एरियात
प्रश्न: MIT में पहली बार किस भारतीय को प्रोवोस्ट नियुक्त किया?
A) प्रोफेसर कैलाश चंद्रन
B) प्रोफेसर अरविंद शंकर
C) प्रोफेसर अनंत चंद्रकसन
D) प्रोफेसर मनीष कुलकर्णी
उत्तर: C) प्रोफेसर अनंत चंद्रकसन
प्रश्न: राष्ट्रीय पठन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A) 20 जून
B) 21 जून
C) 19 जून
D) 18 जून
उत्तर: C) 19 जून
प्रश्न: वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को IGNCA में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) पद्म विभूषण
B) पद्म श्री
C) पद्म भूषण
D) भारत रत्न
उत्तर: C) पद्म भूषण
प्रश्न: सरकार ने निजी वाहनों के लिए कितने रुपये का वार्षिक फास्टैग पास लॉन्च किया?
A) 2,000 रुपए
B) 2,500 रुपए
C) 3,000 रुपए
D) 4,000 रुपए
उत्तर: C) 3,000 रुपए
प्रश्न: आर्थिक मामलों के विभाग की पहली महिला सचिव किसे नियुक्त किया गया?
A) अनुराधा ठाकुर
B) सीमा रमेश
C) प्रीति सरीन
D) सुधा त्रिपाठी
उत्तर: A) अनुराधा ठाकुर
प्रश्न: विश्व सिकल सेल दिवस किस तिथि को मनाया गया?
A) 20 जून
B) 21 जून
C) 19 जून
D) 18 जून
उत्तर: C) 19 जून
प्रश्न: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अनुसूचित जनजाति के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए किस योजना की शुरुआत की?
A) आजादी योजना
B) ‘सशक्त’ योजना
C) ‘जयहिंद’ योजना
D) ‘समता’ योजना
उत्तर: C) ‘जयहिंद’ योजना
प्रश्न: हाल ही में किस शहर में फूलों की नई प्रजाति ‘पोर्टलाका भारत’ की खोज हुई?
A) लखनऊ
B) जयपुर
C) पटना
D) भोपाल
उत्तर: B) जयपुर
प्रश्न: विश्व शरणार्थी दिवस किस तिथि को मनाया गया?
A) 21 जून
B) 22 जून
C) 20 जून
D) 19 जून
उत्तर: C) 20 जून
प्रश्न: संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला किसान वर्ष घोषित किया?
A) 2024
B) 2025
C) 2026
D) 2027
उत्तर: C) वर्ष 2026
प्रश्न: ‘योग बंधन’ कार्यक्रम का आयोजन किस संस्था ने किया?
A) भारतीय योग संस्थान
B) संस्कृति मंत्रालय
C) मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान
D) स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तर: C) मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान
प्रश्न: किस मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा का आकलन करने के लिए परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) 2.0 रिपोर्ट जारी की?
A) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
B) स्वास्थ्य मंत्रालय
C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तर: A) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
प्रश्न: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में आईआईटी दिल्ली ने भारत में कौन सा स्थान हासिल किया?
A) द्वितीय
B) तृतीय
C) प्रथम
D) चौथा
उत्तर: C) प्रथम



