Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions and Answers
As per the latest official notification of the Rajasthan 4th Grade exam will be conducted offline throughout Rajasthan at Different locations, and the total vacancy of this exam is more than 50,000. Grade 4th Exam of Rajasthan is being conducted from 18th to 21st September 2025. To help the aspirants of the Rajasthan Grade 4 exam, we have brought the most important current affairs questions for this exam.
Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions
According to the official notice on the exam pattern and syllabus, 10 questions will be asked from current affairs topics. Most of the questions are based on the latest events, like national, international, as well as state-level current affairs questions. We have collected the most expected questions of the current affairs from the last 6 months and added them in an objective form.
Check: Rajasthan 4th Grade Exam Centers List
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ के 68वें सत्र की अध्यक्षता की?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर: (a) भारत
प्रश्न- “वेटलैंड वाइज यूज” के लिए रामसर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीं?
(a) सुधा मूर्ति
(b) जयश्री वेंकटेशन
(c) सीमा गुप्ता
(d) प्रतिभा जैन
उत्तर: (b) जयश्री वेंकटेशन
प्रश्न- किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए स्पेसएक्स के साथ समझौता किया?
(a) जियो
(b) एयरटेल
(c) वोडाफोन-आइडिया
(d) बीएसएनएल
उत्तर: (b) एयरटेल
प्रश्न- हाल ही में किस शहर में मत्स्य पालन स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन हुआ?
(a) दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) इंदौर
(d) पुणे
उत्तर: (b) हैदराबाद
Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेन्सी ने स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया?
(a) ISRO
(b) नासा (NASA)
(c) ईएसए
(d) JAXA
उत्तर: (b) नासा (NASA)
प्रश्न- फरवरी 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार किसे मिला?
(a) विराट कोहली
(b) स्टीव स्मिथ
(c) शुभमन गिल
(d) बाबर आज़म
उत्तर: (c) शुभमन गिल
प्रश्न- भारतीय क्रूज पर्यटन में सालाना आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है?
(a) 22%
(b) 35%
(c) 18%
(d) 30%
उत्तर: (b) 35 प्रतिशत
प्रश्न- हाल ही में किस खिलाड़ी को ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग चार्ट में प्रथम स्थान मिला?
(a) रोहित शर्मा
(b) बाबर आजम
(c) शुभमन गिल
(d) डेविड वॉर्नर
उत्तर: (c) शुभमन गिल
प्रश्न- हाल ही में कौन सा देश G20 व्यापार और निवेश कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) चीन
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्राज़ील
उत्तर: (c) दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न- विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) पुणे
(b) पटना
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर: (c) नई दिल्ली
Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions in Hindi
प्रश्न- 2024 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण में भारत का स्थान क्या है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवाँ
उत्तर: (d) पाँचवाँ
प्रश्न- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने मेघालय के किस झील पर युद्ध प्रशिक्षण आयोजित किया?
(a) तेसा झील
(b) उमियम झील
(c) बेंग बह
(d) रियांग झील
उत्तर: (b) उमियम झील
प्रश्न- हाल ही में किसने AI संचालित मीडिया कंपनी “PRISMIX” शुरू किया?
(a) सतीश कौशिक
(b) अजय देवगन
(c) अक्षय कुमार
(d) रणवीर सिंह
उत्तर: (b) अजय देवगन
प्रश्न- हाल ही में किस देश में “अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान” का उद्घाटन किया गया?
(a) भूटान
(b) जापान
(c) मॉरीशस
(d) नॉर्वे
उत्तर: (c) मॉरीशस
प्रश्न- हाल ही में किस हवाई अड्डे ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के लिए प्रतिष्ठित एएसक्यू पुरस्कार जीता?
(a) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
(d) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
उत्तर: (c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)
Rajasthan Grade 4th Current Affairs Questions Quiz
प्रश्न- हाल ही में मॉरीशस में किसने “अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान” का उद्घाटन किया?
(a) प्रवीण जगन्नाथ
(b) विदेश मंत्री
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अमित शाह
उत्तर: (c) नरेंद्र मोदी
प्रश्न- किस राज्य ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता?
(a) ओडिशा
(b) झारखंड
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर: (b) झारखंड
प्रश्न- हाल ही में कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) जस्टिन ट्रूडो
(b) मार्क कार्नी
(c) पियरे पोलिव
(d) जॉन टर्नर
उत्तर: (b) मार्क कार्नी
प्रश्न- हाल ही में अमेरिका ने किस देश के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% किया?
(a) रूस
(b) चीन
(c) कनाडा
(d) मैक्सिको
उत्तर: (c) कनाडा
प्रश्न- UAE ने किस देश में दस अत्याधुनिक प्रसूति और बाल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
उत्तर: (b) अफगानिस्तान
Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions Objective
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने बजट लोगो में रुपये के स्थान पर तमिल शामिल किया?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर: (c) तमिलनाडु
प्रश्न- किस तिथि को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 16 मार्च
(d) 20 अप्रैल
उत्तर: (b) 15 मार्च
प्रश्न- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का वन क्षेत्र कितना प्रतिशत बढ़ गया है?
(a) 19.23%
(b) 25.17%
(c) 30.15%
(d) 15.99%
उत्तर: (b) 25.17%
प्रश्न- हाल ही में भारत के किस शहर में “जल स्थिरता सम्मेलन 2025” का आयोजन किया गया?
(a) मुंबई
(b) देहरादून
(c) नई दिल्ली
(d) उदयपुर
उत्तर: (c) नई दिल्ली
Rajasthan 4th Grade Current Affairs Questions
प्रश्न- हाल ही में कौन सा राज्य “PM सूर्य घर” योजना स्थापित करने में शीर्ष स्थान पर रहा?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (a) गुजरात
प्रश्न- हाल ही में शांति और स्थिरिता के लिए किसने गोल्ड मर्करी पुरस्कार जीता?
(a) अलेक्जेंडर वांग
(b) दलाई लामा
(c) मलाला युसुफजई
(d) पोप फ्रांसिस
उत्तर: (b) दलाई लामा
प्रश्न- हाल ही में किसे ICICI बैंक ने सुरक्षा परिचालन प्रमुख नियुक्त किया?
(a) सौरभ गुप्ता
(b) कमल वली
(c) राजीव मेहता
(d) विवेक शर्मा
उत्तर: (b) कमल वली